Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessCheapest Petrol in World: इस देश में 1 रुपये लीटर के दाम...

Cheapest Petrol in World: इस देश में 1 रुपये लीटर के दाम में बिक रहा पेट्रोल, पानी से भी कम दाम में ले रहे लोग, सबसे सस्ते इन 5 देशों में भाव

नई दिल्ली : भारत में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान को छूते नजर आ रहे है। जिसके चलते लोग अब इलेक्ट्रीक वाहन को ओर ज्यादा जोर दे रहे है। लेकिन कुछ जगह ऐसी है जहां पर पानी की दाम बिक रहा है। लेकिन भारत में इसकी कीमतों की बात करें तो आज के समय में भारत में पेट्रोल का भाव 110 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं इसके पड़ोसी देश पाकिस्तान के बारे में बात करें वहां पेट्रोल की कीमत 290 रुपये मिल रही है। आज हम आपको उन देशों के बारे में जहां पेट्रोल सबसे सस्ता मिलता है।

- Advertisement -

सबसे सस्ती कीमत में मिल रहे पेट्रोल की लिस्ट में सबसे पहला नाम वेनेजुएला का आता है। यह अमेरिका का पड़ोसी मुल्क है यहां कच्चे तेल का बड़ा भंडार मिलता है। यहां पर पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिकता है। इसलिए दुनिया में सबसे कम कीमत में पेट्रोल वेनेजुएला मिलता है।

वेनेजुएला के बाद नॉर्थ अफ्रीकी देश लीबिया में भी पेट्रोल की कीमत करीब 2.50 रुपये प्रति लीटर है।

- Advertisement -

इसके बाद इस लिस्ट में तीसरा नाम ईरान का आता है यह  पेट्रोल का भाव 4.34 रुपये लीटर है। ईरान (Iran) में कच्चे तेल का बड़ा भंडार है। जिसका सारा  तेल भारत लंबे समय से खरीदता आ रहा है।

इसके बाद अल्जीरिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 27.07 रुपये लीटर है। तो वही कुवैत में पेट्रोल की कीमत 27.89 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है। पेट्रोल के ये आंकड़े 14 नवंबर के आधार पर हैं.

कहां बिक रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल?

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल फिलहाल अमेरिका के पड़ोसी देश वेनेजुएला (Venezuela) में ही बिक रहा है। इसके बाद ईरान, लिबिया, अल्जीरिया, अंगोला, और कुवैत में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. लिबिया में पेट्रोल 2.54 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. ईरान में पेट्रोल का भाव 4.34 रुपये लीटर है अल्जीरिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 27.07 रुपये लीटर है. कुवैत में पेट्रोल 27.89 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular