मारुति सुजुकी गाड़ियों को भारत में काफी लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है। इस कंपनी ने विभिन्न वेरिएंट में अपने वाहनों को बाजार में उतारा है लेकिन आज हम आपको मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा नामक गाड़ी के बारे में बता रहें हैं।
Maruti Suzuki Grand Vitara के बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं। इस गाड़ी के जरिये ही मारुती ने क्रेटा और सेल्टोस वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है। दावा किया जा रहा है की यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी होगी। खैर आज हम आपको इसके फीचर्स, इंजन तथा कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहें हैं।
कैसा है एक्सटीरियर
आपको बता दें की इस गाड़ी में कंपनी ने काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देने की कोशिश की है। इसमें एक छोटा सा क्रोम ग्रिल तथा खूबसूरत एलइडी डीआरएल दिए गए हैं। इसमें हैडलैंप्स का सेटअप नीचे की और देखने को मिलता है। इस गाड़ी का फ्रंट फेसिया काफी एग्रेसिव तथा बोल्ड दिखाई पड़ता है। गाड़ी की साइड में आपको स्ट्रांग शोल्डर लाइन और 17 इंच के मशीन कट एलॉय व्हील दिए जाते हैं। इसमें टेललैंप का सेटअप काफी आकर्षक है। इसको एक कनेक्टिंग एलईडी बार के जरिये आपस में जोड़ा गया है।
जबरदस्त हैं फीचर्स
इस गाड़ी में आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको 9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें आपको इनबिल्ट नेविगेशन और इनबिल्ट म्यूजिक प्लेयर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इस गाड़ी में ड्राइवर के लिए 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि ये फीचर्स सिर्फ स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट्स तक सीमित हैं। इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, head-up डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर की सुविधा भी दी हुई है।
इंजन तथा माइलेज
आपको बता दें की कंपनी ने अपनी इस धांसू गाड़ी को दो इंजन ऑप्शन के साथ में लांच किया है। इसमें Strong हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसी इंजन को Toyota Urban Cruiser Hyryder में भी लगाया गया है। यह 114 बीएचपी का आउटपुट प्रदान करता है। कंपनी का दावा है की यह गाड़ी अधिक फ्यूल इफिशिएंट एसयूवी है, जो की 27.97 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को इंजन के साथ जोड़ा गया है।
जान लें कीमत
बताया जा रहा है की मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। जब की इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल की कीमत 18-19 लाख रुपये तक जा सकती है। बताया जा रहा है की सितंबर में इस गाड़ी को लांच किया जा सकता है। इसका गाड़ी का मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी पॉपुलर गाड़ियों के साथ होगा।
