Wednesday, December 31, 2025
HomeJobsRajasthan Schools Peon Recruitments सरकारी स्कूल में निकली Peon के पदों पर...

Rajasthan Schools Peon Recruitments सरकारी स्कूल में निकली Peon के पदों पर भर्ती, पांचवी पास जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में Peon के पदों पर भर्ती का Notification जारी किया गया है जो लोग इन पदो को पाने के इच्छुक है वे लोग जारी की गई  Official वेबसाइट से पर जाकर आवेदन कर सकते है। जारी की गई नोटिफिकेशन के तहत Peon पदों के लिए 18770 पदों का भर्ती निकाली गई है।

- Advertisement -

Rajasthan Schools Peon Recruitments आयु सीमा

सरकारी स्कूलों में Peon के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी जाएगी । आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार विशेष छूट दी जा रही, क्योंकि काफी लंबे समय से भर्ती का आयोजन नहीं हो रहा है,

Rajasthan Schools Peon Recruitments शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान Peon भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवीं पास निर्धारित की जाएगी। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम पांचवी पास होना जरूरी है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular