Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentइस गाने में दिखा Nirahua और Amrapali का ताबड़तोड़ रोमांस, दोनो की...

इस गाने में दिखा Nirahua और Amrapali का ताबड़तोड़ रोमांस, दोनो की नजदिकियां देख फैंस भी हुए बेकाबू

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली (Amrapali) की जोड़ी सबसे सुपरहिट जोड़ियों में से एक है।  सुनहले पर्दे पर जब भी निरहुआ और आम्रपाली एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आते हैं तो लोग खुशी से झूम उठते हैं। इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद की जाती है। निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। दोनों जब सिनेमा हॉल में इश्क लड़ाते दिखते हैं तो दर्शकों के सीटियों की आवाज से पूरा हाल गूंज उठता है।

- Advertisement -

‘मुंह पे अटक जाता’ गाना  मचा रहा धमाल:

यदि आप निरहुआ और आम्रपाली के फैन है तो आपके लिए यह बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बार फिर से निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ जल्द ही देखने को मिल सकती है। इस फिल्म का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। गाने के बोल हैं ‘मुंह पे अटक जाता’ निरहुआ और आम्रपाली का यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल इसलिए मचा रहा है कि इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है कभी बेडरूम में तो कभी सीढ़ियों पर निरहुआ अमरपाली के लिटाकर  इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

गाने में छाया है शब्दों का जादू :

निरहुआ और आम्रपाली जब एक दूसरे से इश्क करते इस गाने में दिखाते हैं तो देखने वाले मदहोश हो उठते हैं। इसीलिए सोशल मीडिया पर यह गाना जबरदस्त पसंद किया जा रहा है। निरहुआ और आम्रपाली के लिए इस गाने को स्वर दिया है रजनीश मिश्रा और कल्पना ने। गाने के बोल लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने। और इस गाने को संगीत से सजाया है राजेश-रजनीश ने।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular