Tuesday, December 30, 2025
HomeDiscoverDSSSB Recruitment 2024: दिल्ली के विभिन्न विभागों में निकाली गई भर्तियां, 10वीं...

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली के विभिन्न विभागों में निकाली गई भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

इस समय दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने लैब टेक्नीशियन, स्टाफ कार ड्राइवर, ऑक्सिलरी नर्स/ मिडवाइफ, फार्मासिस्ट, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III और स्टोर कीपर समेत कई पदों पर भर्तीयों के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम द्वारा विभिन्न पदों पर 400 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा। इस डीएसएसएसबी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के मुताबिक इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2024 दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी और 19 अप्रैल रात 11.59 बजे तक चलेगी।

इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisement -

DSSSB Vacancy 2024 की वैकेंसी डिटेल्स
ड्राइवर: 29 (विभिन्न विभागों में)
लैब टेक्नीशियन (समूह- IV) (बायोकैमिस्ट्री आदि): 6 (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग)
लैब टेक्नीशियन (समूह- III) (कार्डियोलॉजी आदि): 38 (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग)
लैब टेक्नीशियन: 10 (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद)
लैब टेक्नीशियन: 1 (औषधि नियंत्रण विभाग)
फार्मासिस्ट (एलोपैथिक): 18 (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद)
फार्मासिस्ट (डिस्पेंसर): 110 (दिल्ली नगर निगम)
असिस्टेंट नर्स/दाई: 152 (दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद)
ड्राफ्ट्समैन ग्रेड- III (सिविल): 10 (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और दिल्ली नगर निगम)
स्टोर कीपर: 1 (गृह रक्षकों का महानिदेशालय)
स्टोर सुपरवाइजर: 1 (गृह रक्षकों का महानिदेशालय)
फार्मासिस्ट: 2 (दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड)
जूनियर फार्मासिस्ट: 03 (दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड)
असिस्टेंट स्वच्छता निरीक्षक: 32 (दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद)

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
ड्राइवर (एलएमवी): 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस (एलएमवी)
स्टाफ कार चालक (साधारण ग्रेड): 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस (एलएमवी)
लैब तकनीशियन (समूह- III) (कार्डियोलॉजी आदि): 12वीं विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) और डिप्लोमा इन लैब टेक्नोलॉजी (डीएलटी)
लैब तकनीशियन (समूह- IV) (बायोकैमिस्ट्री आदि): 12वीं विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान)
प्रयोगशाला तकनीशियन: 12वीं विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान)
फार्मासिस्ट (डिस्पेंसर): डी. फार्मा
फार्मासिस्ट (एलोपैथिक): डी. फार्मा
सहायक नर्स/मिडवाइफ: 10वीं पास और ANM (सहायक नर्स मिडवाइफरी)
ड्राफ्ट्समैन ग्रेड- III (सिविल): 10वीं और डिप्लोमा इन ड्राफ्ट्समैनशिप (सिविल)
स्टोर कीपर: 10वीं पास
स्टोर सुपरवाइजर: 12वीं पास
फार्मासिस्ट: डी. फार्मा
सहायक स्वच्छता निरीक्षक: 10वीं पास और डिप्लोमा इन सैनिटरी इंस्पेक्शन

इन पदों के लिए आयु सीमा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष व 40 वर्ष तक होना आवश्यक है। लेकिन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाने वाली है।
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 में आवेदन करने का शुल्क
बता दें कि उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क दिव्यांग) व पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान में छूट दी जा रही है।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular