Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessSenior Citizen Scheme: सरकार ने 60 से 80 वर्ष के बुजुर्गों को...

Senior Citizen Scheme: सरकार ने 60 से 80 वर्ष के बुजुर्गों को दिया होली उपहार, किराए में मिल रही 50% की छूट

नई दिल्ली। सरकार हमेशा अपनी जनता का ख्याल रखते हुए उन्हें सुविधा देकर आर्थित मदद करने का प्रयास करती रहती है। फिर चाहे बात बेटी बचाओ योजना की हो, या फिर महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम करने की बात हो, या फिर किसान की मदद करने की बात हो, हर सिरे पर सरकार मदद करने के लेिए योजना तैयार करती है। अब इसके बीच सरकार के द्वारा 60 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के बुजुर्गों के लिए एक ऐसी योजना तैयार की है जिसके तहत बुजुर्ग असानी से यात्रा कर सकेगें। सरकार ने इन सभी बुजुर्गों के लिए एक नई योजना लागू की है।

- Advertisement -

सरकार के द्वारा पेश की जाने वाली इस योजना के लागू होने के बाद से बुजुर्ग इसका लाभ बिल्कुल फ्री में उठा सकेंगे। योजना के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी शर्त नहीं है 60 से 80 वर्ष के सभी बुजुर्ग इसका लाभ ले सकेंगे।

प्रदेश सरकार की तरफ से 12 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके जानने के बाद सभी बुजुर्गों के चेहेर में खुसी की लहर दौड़ गई है। अब लोग ये जानने को उत्सुक है कि किस तरह से इसका लाभ उठाया जा सकता हैय़ इसकी प्रक्रिया क्या है। इस योजना को लागू करने का मकसद है कि कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति परिवार के लिए किसी भी तरह का बोझ ना बने और उनको सरकार की तरफ से लाभ देकर सम्मान दिया जा सके इसलिए योजना को लागू किया गया है।

- Advertisement -

शासन उप सचिव परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, प्रदेश सरकार के पत्रांक प. 17 (4) परि/ 2023 (5784) जयपुर, दिनांक 12.03.2024 के माध्यम से वित्त ( व्यय – 2) विभाग की आई.डी. संख्या 162400544 दिनांक 11.03.2024 के द्वारा प्रदेश के 60 से 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य की सीमा में रोडवेज बसों के किराये में वर्तमान में दी जा रही 30 प्रतिशत छूट को बढाकर 50 प्रतिशत किये जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई हैं।

उक्तानुसार प्राप्त स्वीकृति के क्रम में प्रदेश के 60 से 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य की सीमा में चलाई जा रही सरकारी बसों के किराये में जो छूट 30 प्रतिशत मिल रही थी अब उसे बढाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। उक्त रियायती यात्रा सुविधा आर. एफ. आई.डी. कार्ड के माध्यम से देय होगी। अब वरिष्ठ जनों को सिर्फ 50% किराया देना होगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular