नई दिल्ली। भारत के फोन बाजार में शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसे कई शानदार मौजूद है जिसका निर्माण चीनी कपंनिंयों के द्वारा किया गया है जिसे खरीदना ग्राहक भी बेहद पसंद करते है। अब इसके बीच चीनी स्मार्टफोन निर्माता Blackview के तरफ से भी एक शानदार फोन Oscal Modern 8 को पेश किया है जो काफी कम बजट का फोन है। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो यहां हम आपको Oscal Modern 8 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं..
Oscal Modern 8 की कीमत
Oscal Modern 8 की कीमत के बारे में बात करें तो इसे कपंनी ने दो वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहले 8/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $95.99 (लगभग 7,959 रुपये) है, वहीं 8/256GB वेरिएंट की कीमत $108.21 (लगभग 8,972 रुपये) है। इस फोन को AliExpress के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 27 मार्च को देश में उपलब्ध हो जाएगा।
Oscal Modern 8 के फीचर्स
Blackview Oscal Modern 8 के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस फोन की स्क्रीन 6.75 इंच की IPS डिस्प्ले से लैस है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Blackview Oscal Modern 8 की बैटरी
Blackview Oscal Modern 8 की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक आपका साथ देती है।
Oscal Modern 8 का कैमरा
Oscal Modern 8 के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।
Oscal Modern 8 स्मार्टफोन ग्रे, रिपल ब्लू और विस्टेरिया पर्पल जैसे 3 कलर ऑप्शन के साथ आता हैं।