Tuesday, December 30, 2025
HomeIndiaखुले में सो रही महिला के ऊपर जा बैठा 6 फीट का...

खुले में सो रही महिला के ऊपर जा बैठा 6 फीट का जहरीला किंग कोबरा, वनकर्मियों के उड़े तोते

नई दिल्ली। टीवी पर आने वाले सीरियल में या फिल्मों में हमने King Cobra के कारनामें काफी देखने को मिलें है। जिसमें कभी वो किसी बी रूप में आकर अपनी बदला ले लेलेते है। लेकिन यदि ऐसी ही सांप हमे अचानक सामने दिख जाएं तो शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते है। क्जयोकि इस जहरीले सांप से बचना कापी मुश्किल होता है। अक्नसर जगंल में या फिर खेत खलिहानों में हमने सापों को चूहें का शिकार करते देखा है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें 7 फुट का खतरनाक सांप एक महिला की पाीठ पर चढ़कर बैठ जाता है।

- Advertisement -

किंग कोबरा को यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें यह सांप खटिया पर सो रही महिला की पीठ पर चढ़कर बैठ जाता है। पास में खड़ी गाय भी उस सांप को देखकर बैचेन होने लग जाती है। जैसे ही महिला की पीछ पर सांप चढ़ता है महिला भी डरकर हिलने का नाम नही लेती है।

हैरान कर देने वाले इस वीडियो को  भारतीय वन सेना के अधिकारी ने Social Media पर इसे साझा किया है। जिसमें लोग  King Kobra काे भयानक रूप को देख हैरान हुए जा रहे हैं।  इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा जा चुका है। आप इस किंग कोबरा वाले वीडियो को देखकर दंग रह जाएंगे।

- Advertisement -

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular