Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileSuzuki की ये शानदार बाइक ने आते ही मचाया धमाल, कम कीमत...

Suzuki की ये शानदार बाइक ने आते ही मचाया धमाल, कम कीमत में मिल रहे धांसू फीचर्स

नई दिल्ली।  Suzuki कंनी के हर वाहन अपनी मजबूती के लिए जाने जाते है। परिवार के साथ सफर करने के लिए इस कपंनी के वाहन विशवस्नीयता की पहचान बने हुए हैं। इसी बीच कंपनी ने अपनी एक और धांसू बाइक  V Strom 800 DE को भारत में लॉन्च कर दिया है इस बाइक की शुरुआती कीमत 10.30 लाख रुपये के करीब की रखी गई है। यदि आप इस बाइक को खऱीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए जानते है कि कपंनी ने इसमें किस तरह के फीचर्स दिए हैं।

- Advertisement -

Suzuki V Strom 800 DE का इंजन

Suzuki V Strom 800 DE के इंजन के बारे में बात करे तो इस बाइक में आपको 776 cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है, जो 73 बीएचपी की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Suzuki V Strom 800 DE फीचर्स

Suzuki V Strom 800 DE फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक में एबीएस के साथ 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल, यूएसबी पोर्ट, एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट और टर्न सिग्नल देखने को मिलते हैं।

- Advertisement -

Suzuki V Strom 800 DE का बेक्रिंग सिस्टम

इस बाइक में राइडर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट में 310mm डिस्क ब्रेक और रियर में 260mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक में बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर मिलता है।

Suzuki V Strom 800 DE की कीमत

सु Suzuki V Strom 800 DE की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 10.30 लाख रुपये की है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular