IPL 2024: गुजरात का विजयी रथ पिछले मैच में पंजाब ने रोक दिया था। क्रिकेट में चोट लगना और बाहर होना आम बात है। 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ पंजाब किंग्स का 17th आईपीएल मैच था। इस मैच में गुजरात टाइटंस को 1 रन से हारना पढ़ा।
इसी हार के बीच गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका। आपके जानकारी के लिए बता दे की गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज David Miller को टीम से बाहर होना पड़ा है। असल में GT के बल्लेबाज David Miller को चोट लगा है, इस कारण वह अभी गुजरात टाइटंस के टीम में दो हफ्ते के लिए खेल नहीं सकते है।
गुजरात टाइटंस को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी 2 हफ्ते के लिए बाहर
आईपीएल 2024 सीजन के पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस अभी 6th पोजिशन पर है। GT टीम ने आईपीएल 2024 के सीजन में अभी तक 4 मैच खेला है, जिसमे से गुजरात टाइटंस टीम ने 2 मैच में जीत हासिल किया है।
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच में हुए मैच में GT ने भी काफी अच्छा Perform किया था। गुजरात टाइटंस टीम के स्टार बल्लेबाज David Miller अभी टीम से चोट लगने के बाहर है। कुछ रिपोर्ट की माने तो David Miller को पूरे तरीके से ठीक होने में लगभग 2 हफ्ते तक का समय लग सकता है।
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच में हुए मैच की बात करें तो इस मैच में गुजरात टाइटंस टीम ने 20 ओवर में 199 रन बनाया था। वहीं पंजाब किंग्स ने इस मैच में 200 रन बनाकर जीत हासिल किया है। पंजाब किंग्स के साथ हुए मैच में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान सुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
