Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentकाजल और खेसारी लाल यादव के गुपचुप रोमांस का वीडियो हुआ वायरल,...

काजल और खेसारी लाल यादव के गुपचुप रोमांस का वीडियो हुआ वायरल, मच गया बबाल

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों खेसारी लाल यादव की फिल्में जबरदस्त हिट होती नजर आ रही है। जिसमें उनके अभिनय से लेकर गानें दर्शकों को बेहद पसंद आते है। जिसमें इन दिनों उनकी एक फिल्म का गाना Daal De Kewadi Mein Killi इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी एक दूसरे के साथ तहलका मचाते नजर आ रहे है।

- Advertisement -

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के इस डांस विडियो में दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। जिसमें कभी दोनों रोमांस करते नजर आ रहे है तो कभी एक दूसरे के साथ बोल्ड सीन्स की बौछार करते नजर आते हैं।

Daal De Kewadi Mein Killi Video Viral

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा गाना “डाल दी केवाड़ी में किल्ली” को Worldwide Records Bhojpuri नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे अब तक 33 मिलियन से अधिक व्यूज और 490k से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं।

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की करीबियां फैसं के दिलों में आग लगा दे रही हैं। इस गाने को लोग बार बार क्लीक करके देख रहे है। जिसकी वजह से यह गाना तेजी से वायरल हो रहा हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular