Summer Drink Recipe: गर्मी में शरबत पीना हर कोई काफी पसंद करता है। यदि आप इस समर के सीजन में कोई टेस्टी साथ ही थोड़ा हेल्थी ड्रिंक पीना चाहते है। तो आप अमरूद का मसालेदार मोइतो ट्राई कर सकते है।

अमरूद का मसालेदार मोइतो पीने में काफी टेस्टी होता है। और यह मसालेदार मोइतो ड्रिंक काफी Flavorful भी है। जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई पीना काफी पसंद करता है। तो चलिए अमरूद का मसालेदार मोइतो कैसे बनाए के रेसिपी के बारे में जानते है।

अमरूद का मसालेदार मोइतो

इस गर्मी के सीजन में यदि आप कुछ ठंडा ड्रिंक घर पर बनाना चाहते है, तो आप अमरूद का मसालेदार मोइतो रेसिपी ट्राई कर सकते है। इस ड्रिंक को बनाना काफी आसान है इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ पका हुआ अमरूद और कुछ सामग्री का जरूरत होगा। तो चलिए अमरूद का मसालेदार मोइतो ड्रिंक कैसे बनाते है के संपूर्ण रेसिपी के बारे में अच्छे से जानते है…

Step 1: अमरूद का मसालेदार मोइतो बनाने के लिए आपको सबसे पहले पका हुआ अमरूद को दो हिस्से में काट लेना होगा।

Step 2: पका हुआ अमरूद को दो हिस्सो मे काट लेने के बाद, आपको अमरूद को मिक्सर के जार में डालना होगा।

Step 3: अमरूद को मिक्सर जार में डालने के बाद, आपको मिक्सर जार में 1½ चम्मच चीनी, ½ चम्मच काला नमक, ½ चम्मच भुना जीरा पाउडर, ½ काली मिर्च पाउडर, 2 से 3 चम्मच नींबू का रस साथ ही हाफ कप ठंडा पानी, 2 से 3 बर्फ के क्यूब्स को जार में डालकर आपको अमरूद के साथ सभी को ब्लेंड कर लेना होगा।

अमरूद के साथ साथ सभी मसाले को अच्छे से ब्लेंड कर लेने के बाद आपको अमरूद के पेस्ट को ठंडा सोडा के साथ मिलना होगा। उसके बाद आपका अमरूद का मसालेदार मोइतो तैयार हो जाएगा। आप चाहे तो इस मसालेदार मोइतो में पुदीना के पत्ते को भी मिला सकते है।