Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileखरीदना चाहते है KTM या Husqvarna तो ना करें देरी, मिलेगा बड़ा...

खरीदना चाहते है KTM या Husqvarna तो ना करें देरी, मिलेगा बड़ा लाभ

KTM 5 Year Warranty And 1 Year Roadside Assistance:KTM बाइक के बारे में तो आप सब जानते होंगे. इसी बीच एक खबर आ रही है. अगर आप भी KTM बाइक को कभी लेना चाहते थे तो ये खबर आपको हैरान कर सकती है. जी हाँ ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों के मन में विश्वास जगाने के लिए अपने नीतियों में सुधार कर रही है.

- Advertisement -

दरअसल खुद KTM India ने इस बात की घोषणा की है कि वो 1 अप्रैल, 2024 से अपनी मोटरसाइकिलों पर 5 साल तक की वारंटी कवरेज पेश करने वाली है. दरअसल ये Extended Warranty बिना किसी तरह भी खर्च नहीं की जाएगी.

KTM और Husqvarna दोनों पर है मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये ऑफर KTM और Husqvarna दोनों बाइके मिलने वाला है. यकीन मानिए अगर आप इसे खरीदने वाले है तो आपका बहुत ही फायदा होने वाले है. बात अगर कुल वारंटी की करें तो कवरेज में स्टैंडर्ड दो साल की वारंटी के साथ-साथ तीन साल की एक्सटेंडेड वारंटी और एक साल का रोड साइड असिस्टेंस भी दिया गया है.

- Advertisement -

इन सब के साथ साथ KTM की कंपनी का कहना है कि उसका Industry-Leading वारंटी प्रोग्राम ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ाने में सक्षम है. आपको इन बाइक में कंपोनेंट और रिपेयर कवरेज, कम लेबर चार्ज में 24×7 आरएसए, सेफ टोइंग, फ्लैट टायर असिस्ट और ऑन-साइट मरम्मत भी शामिल किया गया है जिससे ग्राहकों को बहुत ही लाभ होगा.

लेकिन ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी का कहना है की इस वारंटी कार्यक्रम जो भी ग्राहकों के लिए लाया जा रहा है वो सीमित समय के लिए होगा.

- Advertisement -
Bhavna Shrivastav
Bhavna Shrivastavhttps://www.tazahindisamachar.com/
उम्र से अनुभव का अंदाजा लगाना कभी कभी उल्टा पड़ जाता है। सीखने की जिज्ञासा और लक्ष्य प्राप्ति का दृढ निश्चय ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। कम समय में ऊंचाइयां पा लेना और अपनी लेखनी से पाठकों को आकर्षित करने का मेरा प्रयास रहता है। मैं 8 वर्ष से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हूँ। मैनें टाइम्स, पत्रिका और अन्य क्षेत्रीय भाषा के अखबार में भी काम किया है। डिजिटल की दुनिया में मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मेरा प्रयास रीसर्च स्टोरी के जरिए पाठकों को जगरुक करने का रहेगा। मैं अपने पाठकों के लिए उनकी रूचि को ध्यान में रखकर भी आर्टिकल लिखा करुँगी। अब से मैं tazahindisamachar.com/ पर कंटेंट लेखन का कार्य कर रही हूँ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular