एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्तांकोविक, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी जिम और वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नताशा एक फैशन शो में नजर आईं। इस दौरान उनका कॉन्फिडेंस तो देखने लायक था, लेकिन रैंप पर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

गोल्डन लुक से रैंप पर लगाई आग

नताशा स्तांकोविक ने इस फैशन शो के लिए गोल्डन प्रिंट वाला ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन चुना था। इस गाउन के साथ उन्होंने एक लॉन्ग श्रग भी कैरी किया था, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा था। अपने इस आउटफिट को नताशा ने गोल्डन बाहुबली स्टाइल के झुमकों और एक खूबसूरत नेकलेस के साथ पूरा किया। उन्होंने अपने कर्ली बालों को खुला रखा था और मैचिंग हील्स पहनी थीं। इस पूरे लुक में वो बेहद ही स्टनिंग और कॉन्फिडेंट लग रही थीं।

रैंप पर ही खोल दिए गाउन के बटन, बदल गया पूरा लुक

लेकिन असली सरप्राइज तो तब आया जब नताशा स्टेनकोविक रैंप पर वॉक कर रही थीं। चलते-चलते उन्होंने अपने गाउन के साइड में लगे बटनों को सभी के सामने खोल दिया। और ये यहीं पर नहीं रुका, नताशा ने इसके बाद अपने गाउन से जुड़ी हुई स्कर्ट को भी खोल दिया, जो खुलते ही एक लंबी टेल (train) में बदल गई। ये देखकर वहां मौजूद हर कोई बस देखता ही रह गया। इस इवेंट में नताशा का बेटा अगस्त्य और उनके भाई अलेक्जेंडर भी मौजूद थे। अलेक्जेंडर को नताशा को चियर करते और उनका वीडियो बनाते हुए देखा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)