सोने की कीमतें (Gold Rates) थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं और ये लगातार नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचती जा रही हैं। बीते एक हफ्ते में सोने के भाव में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला है और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर घरेलू मार्केट तक में ये नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब Gold Price ₹95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा है! ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) और दुनियाभर में चल रही ट्रेड वॉर (Trade War) जैसे हालात के बीच सोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। आइए जानते हैं पिछले हफ्ते इसकी कीमत में कितना बदलाव आया?
MCX पर यहां पहुंचा Gold Rate
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों की बात करें तो, पिछले हफ्ते गोल्ड ने अपना नया लाइफ टाइम हाई लेवल छू लिया। MCX पर सप्ताह की शुरुआत में (लगभग 14 अप्रैल) 5 जून की एक्सपायरी वाले सोने का भाव ₹93,252 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हर बीतते दिन के साथ ये बढ़ता गया और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन (17 अप्रैल) को ₹95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस हिसाब से देखें तो, सिर्फ चार दिनों के अंदर ही सोने की कीमत में ₹1987 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। महीने की शुरुआत (अप्रैल) से अब तक गोल्ड प्राइस करीब ₹5000 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल चुका है!
घरेलू मार्केट में भी चमका सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तरह ही घरेलू मार्केट में भी सोने की चमक लगातार बढ़ रही है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (10 Gram 24 Karat Gold Rate) सप्ताह की शुरुआत में (लगभग 14 अप्रैल) ₹93,102 रुपये का था। वहीं, 17 अप्रैल को इसी क्वालिटी के गोल्ड का रेट बढ़कर ₹94,910 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। मतलब घरेलू मार्केट में एक हफ्ते के अंदर सोने की कीमत ₹1808 रुपये बढ़ गई। अन्य क्वालिटी के गोल्ड रेट पर नजर डालें तो 17 अप्रैल को ये कुछ इस तरह थे:
24 कैरेट गोल्ड: ₹94,910 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड: ₹92,630 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड: ₹84,470 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड: ₹76,880 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड: ₹61,220 रुपये/10 ग्राम
ऊपर बताए गए गोल्ड रेट में मेकिंग चार्ज और GST शामिल नहीं हैं, इनके जुड़ने से दाम में बदलाव हो सकता है। दरअसल, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के ताजा रेट जारी करता है। यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के रेट बताए गए हैं। IBJA की तरफ से जो रेट जारी होते हैं, वे पूरे देश के लिए लगभग समान होते हैं। अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या कोई चीज बनवाते हैं, तो आपको मेकिंग चार्ज और उस पर अलग से GST भी देना होगा।
मिस्ड कॉल से चेक करें गोल्ड सिल्वर प्राइस
आप गोल्ड और सिल्वर की ताजा कीमत एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल के कुछ ही देर बाद आपको SMS के जरिए ताजा रेट पता लग जाएंगे। इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं। (ध्यान दें: आज, 21 अप्रैल के रेट 17 अप्रैल के रेट से अलग हो सकते हैं।)
Gold की शुद्धता को ऐसे जांचें
बता दें कि देश भर में सोने के गहनों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के टैक्स और मेकिंग चार्ज के कारण अलग-अलग शहरों में बदलती रहती है। यह याद रखें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट सोने का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। गहनों पर कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क का निशान दर्ज होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। गहने खरीदते समय हॉलमार्क देखकर ही खरीदें, यही उसकी शुद्धता की गारंटी है।