नई दिल्ली। दीवाली के मौके पर हर कोई नया वाहन खरीदना चाहता है। ऐसे में अपने पुराने वाहन को अच्छी कीमत में बेचने की बजाय कम रेट में बेच देते हैं। कीमत में आपको भी मोटरसाइकिल और कार चाहिए होती है तो आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इंडिया में पुराने वाहनों का मार्केट आये दिन गाँव में भी लगने लगा है। पुरानी कार और बाइक खरीदने के लिए आपको इस वक्त नाम मात्र का बजट लेकर चलना है। 15 से 20 हजार रूपए में अच्छी कंडीशन वाली मोटरसाइकिल आप खरीद सकते हैं। बाइक में स्प्लेंडर को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है।
Used Hero Splendor Self 2024
यह पुरानी 2024 मॉडल हीरो स्प्लेंडर बाइक आपको सिर्फ 17 हजार रूपए कीमत में मिल रही है। इसे ऑनलाइन पोर्टल पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। सभी कागजात कम्पलीट है। बाइक एकदम सेफ है। स्प्लेंडर बाइक को खरीदने के बाद आप उसको अच्छे मुनाफे में बेच भी सकते हैं। बहुत से लोग तो पुरानी कार और बाइक के सौदागर भी बन जाते हैं। बाइक अलॉय व्हील में है और फर्स्ट ओनर है। बाइक में एसेसरीज भी लगी हुई है।
How To Buy Used Bikes
पुरानी और सेकंड हैंड बाइक खरीदने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल bikedekho.com, bikes24, bikewale.com और droom.in जैसी वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहाँ आपको होम पेज पर ही अपनी लोकेशन सेलेक्ट कर लेनी है। आपको जो भी मॉडल की बाइक चाहिए वो चयन करना है। बाइक के साथ ही जिस बजट में चाहिए वो भी फ़िल्टर आपको लगाना है। बाइक लिस्ट जब आपके सामने शो हो जाए तो आप साफ़ सुथरी बाइक खरीद सकते हैं।