Haryanvi Dancer Muskan Baby Dance Video: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। मुस्कान बेबी ने सुनीता बेबी को भी डांस में पछाड़ दिया है। रचना तिवारी की तरह ही मुस्कान बेबी भी दर्शको को बेकाबू कर देती है। मुस्कान बेबी की अदाएं तो सपना चौधरी जैसी ही है। लेकिन सपना चौधरी से एक कदम आगे है मुस्कान बेबी। इसके डांस में थोड़ी सी अदायगी ज्यादा है। दर्शकों की डिमांड पर मुस्कान बेबी थोड़ी मर्यादा तोड़ भी सकती है।

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से मुस्कान बेबी (Muskan Baby) का जलवा सबके होश उड़ा रहा हैं। हरयाणवी डांसर मुस्कान बेबी का एक स्टेज डांस शो का वीडियो दर्शकों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके कमरतोड़ डांस ने लोगों के पसीने छुड़ा करके रख दिया हैं। अपने हॉट मूव्स और जोरदार ठुमकों से मुस्कान बेबी वहा मौजूद सभी दर्शकों के दिलों को धड़का रहीं हैं। फैंस को उनकी खूबसूरती और डांसिंग मूव्स पागल बना रही हैं। उनका धमाकेदार डांस देख सभी खुद को नाचने से रोक नहीं पा रहे हैं।

मुस्कान बेबी एक पुराने हरयाणवी गाने ‘छैल छबिला बलमा मेरा’ (Chhail Chhabila Balma Mera) पर स्टेज के उपर चढकर धांसू डांस करती देखी जा रहीं हैं। मुस्कान बेबी के डांस ने सभी दर्शकों को सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की याद दिला कर रख दिया हैं। मुस्कान बेबी की अदा और डांसिंग स्टाइल ने सपना चौधरी को भी पीछे कर दिया हैं।

इन दिनों मुस्कान बेबी में सबको सपना चौधरी की झलक नजर आती हैं। मुस्कान के ठुमके और एक्सप्रेशन ने वहा मौजूद सभी फैंस को दीवाना बना दिया है। वही मुस्कान बेबी के हॉट डांस को देख दर्शकों ने उन पर नोटों की बारिश कर दी हैं। उनका ये डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी बार सर्च कर देखा जा रहा हैं। यहां देखे ये वायरल डांस वीडियो।