iQOO 15 अपने बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च की तारीख भी सुनिश्चित हो चुकी है। मोबाइल की दुनिया का बेताज और चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी की रीढ़ है ये फ़ोन। भारतीय बाजार में इसके आने के साथ ही अन्य फ़ोन लेने की चाहत कम हो जाएगी। फीचर्स और कीमत में तो यह किसी के भी दिलों पर राज कर सकता है। चीनी मोबाइल कंपनी में रेडमी और मोटोरोला को भी टक्कर दे रहा है।

26 नवंबर को इंडिया में लॉन्च होगा। कई तरह की कयास और लीक्स के बीच कंपनी ने आज फोन लॉन्च डेट ऑफिशियली अनाउंस कर दी है। कल ही आइकू के इंडिया सीईओ निपुण मार्या ने ट्वीट के जरिये आइकू 15 इंडिया लॉन्च डेट का टीज़र वीडियो शेयर करके लोगों के ​बीच उत्सुकता बढ़ाई थी। वहीं आज लॉन्च की तारीख बताते हुए आइकू फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 सपोर्ट करेगा।

iQOO 15 smartphone

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए घोषणा कर दी है कि आइकू 15 26 नवंबर को इंडिया में लॉन्च होगा। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है। यहां फोन की फोटो के साथ ही iQOO 15 की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दे दी गई है। कंपनी वेबसाइट सहित अभी आइकू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोन लॉन्च ईवेंट लाइव प्रसारित किया जाएगा जिसे आप भी अपने मोबाइल पर लाइव देख सकेंगे।

जैसा कि हमने पहले ही बताया आइकू 15 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह 3नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट 3.63GHz से लेकर 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है जो हैवी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि आइकू 15 भारत में एंड्रॉयड 16 पर लॉन्च होगा और एडवांस Origin OS 6 पर काम करेगा। यह मोबाइल AI की क्षमता से लैस होगा।

iQOO 15 launch date

आइकू 15 चीन में पहले ही पेश हो चुका है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iQOO 15 5G फोन को कंपनी ने M14 ल्यूमिनसेंट मैटीरियल पर बनाया है। इस मोबाइल में 6.85-इंच 2K OLED डिस्प्ले दी गई है जिसके लिए Samsung Everest LEAD तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह मोबाइल 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits पीक ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करता है।

फोटोग्राफी के लिए आइकू 15 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 OIS सेंसर दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल 3x Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आइकू 15 में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

iQOO 15 features

पावर बैकअप के लिए इसमें तगड़ी 7,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। यह मोबाइल फोन ग्लोबल डायरेक्ट ड्राइव पावर सप्लाई 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है। यह जरूरत पड़ने पर फोन की बैटरी की बजाय सीधे मदरबोर्ड को पावर देती है जिसे मोबाइल हीट नहीं होता है और बैटरी पर लोड नहीं पड़ता है।

गौरतलब है कि अभी तक इंडिया में कोई भी स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर नहीं आया है। आइकू 15 से पहले नवंबर महीने में ही OnePlus 15 सहित realme GT 8 और OPPO Find X9 Series भी भारत में लॉन्च होंगे। इनमें भी नया क्वालकॉम प्रोसेसर दिया जाएगा। ऐसे में आइकू 15 के सामने कई नए स्मार्टफोन चुनौती देने के ​लिए पहले से ही मौजूद रहेंगे।