New Toyota Hyryder: इंडियन मार्केट के ऑटो सेक्टर में अब एक नए तड़कते भड़कते मॉडल के साथ. Toyota कार निर्माता कंपनी लॉन्च कर रही हैं. अपनी नई शानदार और धमाकेदार न्यू गाड़ी. जो अभी तक आई हुई गाड़ियों से काफी अलग हैं. अब हम आपको बताते हैं, इस न्यू मॉडल का नाम क्या हैं. तो इस न्यू मॉडल का नाम हैं New Toyota Hyryder.
टोयोटा कंपनी अपनी इस New Toyota Hyryder को सीएनजी (CNG) वेरिएंट में लॉन्च कर रही हैं. अगर आप इस गाड़ी को खारीदने का मूड बना रहें हैं. तो देरी मत करिए, तुरंत ऑनलाइन बुक करे और बना लें इस धासु गाड़ी को अपना.
एक खास बात हम आपको बता दें, इस सीएनजी वेरिएंट Toyota Hyryder में आपको दो अलग अलग वेरिएंट मिलने वाले है. पहला वेरिएंट G होगा. दूसरा वेरिएंट S में अवेलेबल है.
New Toyota Hyryder Features
इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो. इसमे आपको ज़बरदस्त फिचर्स दिए गए हैं. जैसे की इसकी टचस्क्रिन डिस्प्ले की बात की जाए तो. इसमें अपको मिलती है 9-इंच की टचस्क्रीन, एंबिएंट लाइटिंग और साइड एंड कर्टेन जैसी सुविधा मिल जाएगी.
सेफ्टी के लिए इसमें आपको एयरबैग भी दिए गए है. इसी के साथ साथ ये गाड़ी आपको 26.6 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करने में सक्षम रहने वाली है.
New Toyota Hyryder का इंजन
इस कार को पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दोनों इंजन के साथ लाया गया है. बात अगर सीएनजी वेरिएंट की करें तो. इसमें आपको अर्बन क्रूजर हाइराइडर में 1.5 लीटर का K सीरीज वाला इंजन दिया जा रहा है.
New Toyota Hyryder की कीमत
इसकी गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इसकी कीमत इसके अलग अलग वेरिएंट के मुताबिक ही रखी है. इसके S वेरिएंट की कीमत लगभग 13,23,000 रुपये पड़ेगी. वहीं दूसरे G वेरिएंट की कीमत आपको 15,29,000 रुपये पड़ेगी
