प्रत्येक व्यक्ति यह चाहता है कि उसके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे। उसके जीवन में कभी धन का आभाव न हो और देवी लक्ष्मी की कृपा उस पर बनी रहे। अतः आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में जानकारी दे रहें हैं। जिसको घर पर लगाने से देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर होती है और आपके जीवन में कभी धन का आभाव नहीं रहता है। आइये अब आपको इस पौधे के बारे में विस्तार से बताते हैं।

हरसिंगार का पौधा

हरसिंगार का पौधा यदि आप घर पर लगाते हैं तो आपके घर में धन का आभाव नहीं रहता है। इस पौधे पर सफ़ेद तथा नारंगी रंग के फूल खिलते हैं जो काफी खुशबूदार भी होते हैं। इन फूलों को भगवान गणेश के पूजन में भी इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप अपने घर में हरसिंगार का पौधा लगाते हैं तो आपके घर में सदैव सकारात्मकता बनी रहती है तथा सुख शांति रहती है। इस पौधे को लगाने से देवी लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहती है और आपके जीवन में धन का आभाव नहीं रहता है।

इस दिशा में लगाएं हरसिंगार का पौधा

पौधा लगाने की अपनी एक दिशा होती है। यदि आप सही दिशा में पौधा लगाते हैं तो ही वह आपको अपना सही फल प्रदान करता है। सही दिशा में पौधा न लगाने पर वह आपको विपरीत फल देता है और आपके जीवन में समस्याएं पैदा होनी शुरू हो जाती हैं। हरसिंगार के पौधे की बात करें तो इस पौधे को आप उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं। ऐसा माना जाता है की इस पौधे का संबंध देवी लक्ष्मी से है। अतः इस पौधे को लगाने से आपके जीवन में धन का आभाव नहीं रहता है।