आपको पता होगा ही की कई लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि उनकी अरेंज मैरिज होगी या लव मैरिज। इन सवालों के जवाब आप आसानी से अंक ज्योतिष से जान सकते हैं। आपको बता दें कि अंक ज्योतिष आपकी जन्म तिथि के अनुसार आपको आपके जीवन के कई रहस्य आसानी से बता देता है। अंक ज्योतिष के माध्यम से आपकी तिथि से मूल अंक को निकाला जाता है। जिसके बाद आपके जीवन के कई रहस्यों से पर्दा उठाया जाता है। आइये सबसे पहले आपको बताते हैं कि मूल अंक किस प्रकार से निकाला जाता है।

इस प्रकार से निकाला जाता है मूल अंक

आपको बता दें कि आपका मूल अंक आपकी जन्म तिथि के सभी अंकों को जोड़कर निकाला जाता है। मान लें आपका जन्म 21 सितंबर 1990 को हुआ है तो आपका मूल अंक होगा।

21 यानी 2+1 =3
सितंबर यानी 9
1990 यानी = 1+9+9+0 =19 यानी 9+1 =10 यानी 1+0 = 1
कुल योग 3+9+1 = 13 यानि 3+1 = 4

अतः आपका मूल अंक 4 होगा।

अंक विज्ञान में 1 से 9 मूल अंकों के अनुसार भविष्य बताया जाता है। जिसके बारे में हम आपको नीचे बता रहें हैं।

1 अंक

जो लोग 1, 10, 19 या 28 तारीख को पैदा होते हैं। उनका मूल अंक 1 होता है। ऐसे लोग काफी शर्मीले होते हैं। ये लोग बचपन के पायर को ही प्रपोज करने में लंबा समय लगा देते हैं। लेकिन उसी से विवाह करते हैं। 2, 4 तथा 6 मूल अंक वाले इनके अच्छे पार्टनर होते हैं।

2 अंक

किसी भी माह की 2, 11 तथा 20 तारीख को जन्में लोगों का मूल अंक 2 होता है। ये लोग अपने मन की सुनने वाले होते हैं तथा सोच समझ कर ही प्यार के क्षेत में कदम रखते हैं। ये लव मैरिज करते हैं। 1, 3 तथा 6 मूल अंक वाले इनके अच्छे पार्टनर होते हैं।

3 अंक

किसी भी माह की 3, 12, 21 तथा 30 तारीख को जन्में व्यक्ति का मूल अंक 3 होता है। ये लोग रोमांटिक नहीं होते हैं और अपने पार्टनर को डोमिनेट करते हैं। 2, 6 तथा 9 मूल अंक वाले लोग इनके पार्टनर बनने के लिए अच्छे होते हैं। यदि आप इन मूल अंक वाले लोगों से विवाह करते हैं तो आपकी सभी समस्याएं जल्दी ही ख़त्म हो जाती हैं।

4 अंक

किसी भी माह की 4, 13, 22 तथा 31 तारीख़ को जन्में लोगों का मूल अंक 4 होता है। ये लोग एक से ज्यादा संबंध रखने वाले होते हैं। लव मैरिज होने के बाद भी इनके कई संबंध बने रहते हैं जो की तलाक की नौबत तक ला देते हैं। इसके लिए 1, 2, 7 तथा 8 मूल अंक वाले लोगों से विवाह करना उचित बताया गया है।

5 अंक

किसी भी माह की 5, 14 तथा 23 तारीख को जन्में लोगों का मूल अंक 5 होता है। ऐसे लोगों के लिए परिवार की मर्जी बेहद आवश्यक होती है। यदि ये लोग लव मैरिज भी करते हैं तो परिवार के लोगों को राजी कर लेते हैं। इन लोगों के लिए 5 तथा 8 मूल अंक वाले लोग अच्छे पार्टनर साबित होते हैं।

6 अंक

किसी भी माह की 6, 15 तथा 24 तारीख को जन्में लोगों का मूल अंक 6 होता है। ये काफी आकर्षक होते हैं। इनकी सभी लोगों से पट जाती है और ये किसी भी मूल अंक वाले से विवाह कर सकते हैं।

7 अंक

किसी भी माह की 1, 23 तथा 29 तारीख को जन्में लोगों का मूल अंक 7 होता है। ये काफी दृढ़ निश्चय वाले लोग होते हैं। 1 तथा 8 मूल अंक वाले लोग इनके अच्छे पार्टनर साबित होते हैं।

8 अंक

जो व्यक्ति किसी भी माह की 8, 17 तथा 26 तारीख़ को पैदा होते हैं। उनका मूल अंक 8 होता है। यह काफी रहस्यमय होते हैं तथा किसी की चापलूसी करना पसंद नहीं करते हैं। 2, 3, 5 तथा 6 मूल अंक वाले व्यक्ति इनके अच्छे पार्टनर साबित होते हैं।

अंक 9

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 9, 18 तथा 27 तारीखको होता है। उनका मूल अंक 9 होता है। इनका अपने पार्टनर के साथ थोड़ा टेंशन हो सकता है लेकिन इसका प्रभाव इनके रिश्तों पर भी देखने को मिलता है। इन लोगों को 1, 3, 5 तथा 6 मूल अंक के लोगों के साथ विवाह करना चाहिए।