Aprilia 4 Bikes Launch 2024: अभी हाल ही में इटली की एक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी अप्रिलिया (Aprilia) ने भारत में एक साथ अपने 4 बाइक को लॉन्च कर दिया है. इन बाइक का नाम RSV4 Factory, RS660, Tuono 660 और Tuareg 660 रखा गया हैं. चलिए आपको इसमें दिए जाने वाले फीचर्स दिया गया है. .

Aprilia RSV4

ये बाइक काफी ज्यादा चर्चे में जिसकी शुरुआती कीमत 31.26 लाख रुपये रखी गयी है. असल में ये बाइक रेसिंग की दुनिया में बहुत ज्यादा पॉपुलर है. आपको इस बाइक में 1099cc का V4 इंजन लगा हुआ मिलने वाला है. यही नहीं आपको इस बाइक में 214bhp पावर और 125Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

Aprilia RS660 और Tuono 660

बात अगर इन दोनों बाइक की करें तो ये दोनों बाइक मिडिलवेट मोटरसाइकिल्स होने वाली हैं. आप चाहे तो इन्हें अप्रिलिया की फ्लैगशिप RSV4 का छोटा वर्जन मान सकते हैं. जी हाँ इस RS660 में फुल फेयरिंग है जबकि Tuono में हाफ फेयरिंग मौजूद है. यही नहीं इन दोनों बाइक्स में समान इंजन और कई समान कॉम्पोनेंट्स का यूज़ किया गया है. हैं. इन दोनों बाइक में 659cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया .

इस इंजन को RS660 में लगाने के बाद ये इंजन 98.5 bhp की पावर और 67 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है है.वहीं, Tuono 660 में यही इंजन 94 bhp की पावर देने में सक्षम है. इन दोनों बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. बता दे RS660 की कीमत 17.74 लाख और Tuono 660 की कीमत 17.44 लाख रुपये रखी गयी है.

अप्रिलिया टुआरेग 660

ये बाइक लोगों को बहुत टाइम से पसंद थी और लोग इस बाइक वेट कर रहे थे. दरअसल ये बाइक एक मिडिलवेट एडवेंचर टूरर बाइक होने वाली है. आपको इस टुआरेग 660 में वही 659cc ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा हुआ मिलने वाला है. बाइक में लगा इंजन 80bhp पावर और 70Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक की कीमत 18.85 लाख रुपये रखी गयी है.