नई दिल्ली: भारत में तेजी से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखते हुए लोग इलेक्ट्रीक वाहनों को अलावा CNG वाहनों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। क्योकि सीएनजी वाहनो को खरीदने से इसका माइलेज तो दमदार मिलता ही है साथ ही में पैसों की बचत भी की जा सकती है। जिसके चलते सड़को पर अब सीएनजी कारों की डिंमाड भी काफी बढ़ने लगी है। ऐसे में यदि आप भी सीएनजी कार खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो हम आपके लिए ऐसी सीएनजी कारों की लिस्ट लेकर आए है जो सस्ती होने के साथ माइलेज भी शानदार देती है।

आज के समय में  सीएनजी कारों को सरकार की ओर से जारी किए गए BS6 फेज 2 नियम को देखते हुए अपडेट करके उतारा गया है। जिसमें देश में कई गाड़ियों पर बैन भी लग गया है। इतना ही नही अब मारूती कपंनी ने भी इसी नियम को देखते हुए ऑल्टो 800 जैसी कार का उत्पादन बंद कर दिया है।अब आपके लिए सबसे सस्ती कार में Maruti S-Presso सीएनजी कार है। जो इस समय तहलका मचा रही है। हम बता रहे है ऐसे ही 5 सबसे सस्ती सीएनजी कारों के बारे में जो शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

बेस्ट सीएनजी कारों में सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी कार का ता है। जिसकी एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होती है, इसके साथ ही इसका माइलेज 32.73 किमी/किग्रा का देती है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 सीएनजी भी सबसे सस्ती कारों में से एक है इसकी एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 5.96 लाख रुपये है और इसका माइलेज: 33.85 किमी/किग्रा है।

मारुति सुजुकी वैगनआर

इन्ही सस्ती कारों में दूसरा नाम मारुति सुजुकी वैगनआर का आता है। सीएनजी वर्जन की इस कार की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 6.45 लाख रुपये से शुरू होती है, इसका माइलेज: 34.05km/kg है

टाटा टियागो iCNG

टाटा टियागो iCNG की एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये से 8.11 लाख रुपये के करीब की है जो 26.49 किमी/किग्रा का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी कीसबसे दमदार कारों में से एक है। जिसके चलते इसी डिमांड भी काफी ज्यादा है। इसकी एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 6.74 लाख रुपये है यह 35.60 किमी/किग्रा का माइलेज देती है।