Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileब़ॉलीवुड से लेकर राज घराने की पहली पंसद रही यह बाइक, जिसकी...

ब़ॉलीवुड से लेकर राज घराने की पहली पंसद रही यह बाइक, जिसकी आवाज से गूंज उठता था मोहल्ला

नई दिल्ली। भारतीय सड़कों पर बाइक के चलने का युग काफी पुराना रहा है। 60 का दशक वो समयहोता था जब काफी कम ही लोग  बाइक को खरीदा करते थे। जिसमें कि राजदूत बाइक को खरीदना हर किसी के बस की बात नही थी। राजदूत मोटरसाइकिल राजसी ठाठ बाट के लिए पहानी जाती थी जो अमीको का सिम्बल हुआ करती थी। इसके आकर्षक लुक के साथ इसी अवाज तनी तेज होती थी कि पूरा मोहल्ला गूंज उठता था। लेकिन बदलते समय के साथ इस बाइक को टक्कर देने के लिए कई बड़ी कपंनियों ने अपनी बाइक को उतारकर इसका स्तम्भ ही खत्म कर दिया।

- Advertisement -

राजदूत का जादू

शक्तिशाली आवाज और शानदार माइलेज के अलावा फर्राटेदार रफ्तार पकड़ने वाली राजदूत ने आते ही हर किसी के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई है। इस बाइक ने भारतीय युवाओं के बीच ‘मैचो मैन’ की छवि स्थापित की है।

साथ मिलने की तैयारी

इंडिया की एस्कॉर्ट्स और जापान की यामाहा के साथ हुई साझेदारी के साथ भारत में राजदूत मोटरसाइकिल को 1962 में पेश किया गया था जिसनैे  बाजार में आते ही धूम मचा दी। भारत में इसका पहला मॉडल Rajdoot GTS 175 नाम से पेश किया गया था।

- Advertisement -

बॉलीवुड का सहयोग

राजदूत बाइक को ना केवल आम लोगो ने पसंद किया बल्कि फिल्मी स्टार भी इसके दीवाने रहे है। जिसके चलते 80 के दशक की ज्यादातर ल्मों में राजदूत का इस्तेमाल किया जाता रहा है। 1973 की फिल्म ‘बॉबी’ में भी इस बाइक के प्रति लोगों की दीवानगी देखी गई है।

प्रतिस्पर्धा और परिवर्तन

70 से 90 के दशक तक इस बाइक की धूम बनी रही लेकिन जैसे ही दूसरी कपंनियों ने अपने पैर पसारे, राजदूत की चमक फीकी पड़ने लगी। और इसके बीच हीरो होंडा CD 100 जैसी नई बाइक्स ने आते ही इसका नाम बाजार से उखाड़ फेका। और लोग राजदूत की कम खर्च की इस बाइक्स को खरीदना पसंद करने लगे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular