नई सरसों की फसल आने के साथ ही तेल मीलों पर भी भीड़ बढ़ गई है। अच्छा और शुद्ध तेल खाने वाले खुद से सरसों खरीद रहे हैं। सरसों की कीमत मंडी में 5679 रूपए प्रति क्विंटल है। सरसों में तेल हमेशा चौथे हिस्से का आराम से बैठ जाता है। बैठने को तो तीसरे हिस्से का बैठ जाता है, लेकिन जानवरों को खली भी खिलाई जाती है।

सरसों का तेल इस बार ज्यादा कीमत में नहीं है। देश में बढ़ती महंगाई को देखकर, हर आदमी चीजें खरीदने से पहले सोचता है. और जो दिनभर की मजदूरी करके ₹250 कमाते है, उनके लिए यह महंगाई झेलना बहुत मुश्किल है. देश मे फोसिल फ्यूलस कि कीमते रिकॉर्ड रोड रही है. अब तो खाने पीने की चीजें भी बहुत ज्यादा महंगी होती जा रहे है. लेकिन अगर आप सरसों का तेल खरीदते हैं तो यह खबर आपके लिए लाभदायक है. अब सरसों के तेल की कीमत गिर चुकी है.

सरसों का तेल अपने रेट से अधिकतम 30 ₹40 से कम मे बिक रहा है. यदि आप सरसों का तेल खरीदते है, तो आप देर ना करें जल्द ही तेल को खरीदें. जानिए सरसों का तेल के भाव बिक रहा है.

₹5 गिरावट हुई

सरसों का तेल इस समय 5 रुपए सस्ता हो कर 164रुपए में बेचा जा रहा है. पिछले महीने यही तेल ₹170 में बेचा जा रहा था. हम आपको बता दें कि यह तेल अपने रेट से अधिकतम 30 से ₹40 कम मे बेचा जरा है. क्योंकि दिसंबर 2021 मे इस तेल का रेट 200रुपया था. 2022 के आते ही सरसों के तेल में गिरावट चालू होनी शुरू हो गई. अब यह तेल 164 रुपए में बेचा जा रहा है. आने वाले समय में सरसों के तेल की कीमत और भी कम हो जाएगी.

मीडिया और जर्नलिज्म में 20 वर्षों के अनुभव और बड़े TV और अख़बारों के संपादकों की प्रेरणा...