Ather 450: अभी हाल ही में एथर एनर्जी ने अपने लाइनअप में एक नहीं बल्कि तीन नए स्कूटर को लॉन्च किया है. आपको इसमें एक नहीं बल्कि दो वेरिएंट शामिल है. इसमें सबसे पहला वेरिएंट है 450S और दूसरा वेरिएंट है 450X. वैसे इन दोनों का नाम अभी भी पहले जैसा ही रखा गया है लेकिन इसमें मिलने वाली बैटरी पैक और फीचर्स में आपको काफी बड़ा अंतर् देखने को मिलेगा. आइए आपको इनके बारे में बताते है.

Ather 450 के तीनों वेरिएंट में अंतर

आपपको इस तीनो वेरिएंट के स्कूटर में बैटरी पैक और रेंज अलग अलग मिलने. बता दे एथर ने 450S को 5.4kW मोटर से जुड़ी 2.9kWh बैटरी से लैस किया गया है. आप इसमें मैक्सिमम 115 किमी की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है. आपको इस Ather 450S में दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं जिसमे आपको 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी लगाई गई है. इस स्कूटर की छोटी बैटरी 111 किमी की रेंज देने का दावा करती है और वही सबसे बड़ी यूनिट 150 किमी की रेंज देती है. ये दोनों केवल 6.4kW मोटर द्वारा संचालित होती है.

चार्जिंग टाइम

आपकी जानकारी के लिए बता दे 450S और 450X का चार्जिंग समय आठ घंटे और 36 मिनट है. वही 450X स्कूटर का चार्जिंग वक़्त पांच घंटे और 45 मिनट होता है.

Ather 450 की कीमत

बात अगर कीमत की करें तो एथर 450S की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपए से शुरू है. वही 450X (2.9kWh) और 450X (3.7kWh) की कीमत 1,38,000 और 1,44,921 है. ये दोनों कीमत भी शो रूम की कीमत है.