इस स्कूटर में दिखेगा ट्रांसपेरेंट लुक, ओला, बजाज, TVS जैसी दमदार गाड़ियों को देगी टक्कर

नई दिल्ली।  देश की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों में से एक एथर एनर्जी इन दिनों अपनी नई स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। जिसे सीरीज 2 का नाम दिया गया है। इस स्कूटर में सबसे खास बात यह देखने को मिल रही है कि इसके सभी पार्ट आपको बिना खोल ही दिखेंगे। मतलब यह स्कूटर का बॉडी पैनल पारदर्शी होगा। जिससे उस स्कूटर का लुक और भी खूबसूरती देखने को मिलेगा। हालांकि, बॉडी का कितना हिस्सा पारदर्शी होगा, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

एथर एनर्जी के मालिक, तरुण मेहता ने बताया है कि उनकी कंपनी जल्द ही पारदर्शी पैनल की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जिसे कलेक्टर्स एडिटॉन के रूप में बेचा गया था।

एथर सीरीज 2 को 450S, 450X (2.9kWh) और 450X (3.7kWh) वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। जिसमें 450S ट्रिम सबसे सस्ता मॉडल है, जबकि 450X (3.7kWh) सबसे महंगा मॉडल है।

450S सीरीज़ 2 कंपनी एथर का एंट्री लेवल स्कूटर है। लेकिन 450X के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। 450X सीरीज़ 1 चेसिस पर रेड कलर के साथ ट्रांसपेरेंट ब्लैक रंग में था।