Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileबजाज ने उतारी दो नई बाइक, फीचर्स का भरमार

बजाज ने उतारी दो नई बाइक, फीचर्स का भरमार

नई दिल्ळी।Bajaj Pulsar NS160 & NS200 Launched: बजाज कींपनी के द्वारा पेश की जाने वाली दो नई दमदार बाइक पल्सर इन दिनों बाजार में तहलका मचाए हुए है। कंपनी ने अभी हाल ही में अपने यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए 2 नई बाइक पेश की हैं। जिसे बजाज कपंनी ने भारतीय बाजार में बजाज Pulsar NS160 और Pulsar NS200 के नाम से उतारा है। बता दें कि कंपनी की वेबसाइट ये पेश की जदाने वाली इस बाइक के दो मॉडल पहले से उपलब्ध हैं लेकिन कंपनी ने इन दोनों बाइकों को नए अवतारके साथ पेश किया है।

- Advertisement -

 Bajaj Pulsar NS160 & NS200 की कीमत

Bajaj Pulsar NS160 & NS200 की कीमत के बारे में बात करें तो इनमें से Bajaj Pulsar NS160 की कीमत 1.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के करीब की रखी गई है. जबकि Bajaj Pulsar NS160 के नए मॉडल और पुराने मॉडल में करीब 10 हजार रुपए का अंतर है। वहीं Bajaj Pulsar NS200 के नए वेरिएंट की कीमत 147,347 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे 2022 मॉडल की तुलना में करीब 7000 रुपए अधिक महंगी है।

Bajaj Pulsar NS200, NS160 में बदलाव

Bajaj Pulsar NS200, NS160 के डिजाइन की बात करें तो इन दोनों बाइक में में की खास बदलाव नही किया गया है। इसमें USD फ्रंट फोल्क्स को जोड़ा गया है. यो दोनों ऐसी पहली बाइक हैं, जिन्हें अपसाइड डाउन फोर्क्स दिए गए हैं। इसके रियर पर mono-shock absorber दिया है। वही सेफ्टी के लिए इन दोनों बाइक में ड्यूल-चैनल ABS देखने को मिल सकता है। इसके अलावा Pulsar N160 और N250 हल्के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

- Advertisement -

Bajaj Pulsar NS200, NS160 का इंजन

Bajaj Pulsar NS200, NS160 का इंजन देखें तो NS160 में 160.3CC सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 17.2PS पावर और 14.6nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह पावरट्रेन अब BS6 फेज-2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है और E20 फ्यूल के लिए भी तैयार है। वहीं NS200 में 199CC का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 24.5PS पावर और 18.5Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular