Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileBajaj जल्द ही Pulsar NS200 को लांच करके ग्राहको को देने वाली...

Bajaj जल्द ही Pulsar NS200 को लांच करके ग्राहको को देने वाली है खुशखबरी, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

हमारे देश में Bajaj कंपनी की बाइकों को काफी पसंद किया है और ये एक बहुत पुरानी कंपनी है। लोगों में चर्चा का विषय बने रहने के लिए कंपनी अच्छे फीचर्स वाली बाइकों को लांच करती रहती है।

- Advertisement -

हाल ही में कंपनी ने 2 नई दमदार बाइकों का मार्केच में लांच किया था, जो इस समय इंडियन ऑटो बाजार (Indian Auto Market) में तहलका मचा रही हैं।

ऐसे में Bajaj कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए 2 नई बाइक्स को लांच करने का प्लान किया है, इनके नाम Bajaj Pulsar NS160 और Bajaj Pulsar NS200 है।

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब Bajaj कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर पेश की गई इस बाइक के 2 मॉडल को पहले ही दिखा चुकी है।

अगर हम इन दोनों अपकमिंग बाइक Bajaj Pulsar NS160 और NS200 की प्राइस रेंज के बारे में बात करें तो अब बजाज पल्सर NS160 की कीमत लगभग 1.34 लाख रुपये बताई जा रही है।

जो वहीं बजाज पल्सर NS160 के नए मॉडल और पुराने मॉडल के बीच में लगभग 10 हजार का अंतर होने वाला है। अब Bajaj Pulsar NS200 के नए मॉडल की कीमत 1,47,347 रुपये के करीब है, जो कि साल 2022 मॉडल की तुलना में लगभग 7000रूपये अधिक है।

Bajaj Pulsar NS200, Pulsar NS160 में बदलाव
Bajaj Pulsar NS200, NS160 के लुक में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, बस इस नई Pulsar में यूएसडी फ्रंट को भी जोड़ा जाएगा। ये दोनों पहली ऐसी बाइक्स हैं जिनमें अपसाइड डाउन फोर्क्स दिए जा रहे हैं।
इस बाइक में पीछे की तरफ मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। तो वहीं सेफ्टी के लिए दोनों बाइक्स में डुअल-चैनल एबीएस दिया जाएगा। इसके अलावा Bajaj Pulsar N160 और N250 हल्के अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे।

बजाज पल्सर NS200, NS160 के इंजन
Bajaj Pulsar NS160 में 160.3CC सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो कि 17.2PS Power और 14.6Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है, जिसको 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इस NS200 में आपको 199CC का लिक्विड कूल्ड इंजन (Liquid Cooled Engine) दिया जा रहा है, जो कि 24.5PS Power और 18.5Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular