नई दिल्ली। यदि आप बजाज (Bajaj) की बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए सबसे खास साबित हो सकती है। क्योकि कपंनी ग्राहकों की बढ़ती पंसद के देखते हुए अब बजाज 125cc लाइनअप का विस्तार करने जा रही है। इस सेगमेंट में पहले से ही बजाज पल्सर NS125 लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। इसके बाद कपंनी मार्केट में बजाज डोमिनार 125cc को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि इससे पहले बजाज के पास डोमिनार 250 और डोमिनार 400 सेंगमेट की गाड़िया मौजूद है। अब इसके बाद बजाज डोमिनार 125cc तहलचा मचाने के तैयार है आइए जानते हैं बजाज की अपकमिंग बजाज डोमिनार 125cc मोटरसाइकिल के बारे में…
125cc सेगमेंट में इस बाइक का दबदबा
अगर बजाज के मोटरसाइकिल बिक्री की बात करें तो सबसे ज्यादा सेल होने वाली गाड़ियों में 125cc सेगमेंट का नाम सबसे पहले आता है। पिछले महीने फरवरी 2024 में बजाज पल्सर की कुल 1,12,544 यूनिट मोटरसाइकिल सेल हुई। इनमें से 62,207 यूनिट मोटरसाइकिल 125cc इंजन से लैस थी। दूसरी ओर इस दौरान बजाज डोमिनार 250 में 257 यूनिट जबकि डोमिनार 400 ने 441 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
एक छपी खबर के अनुसार, बजाज ने हाल ही में अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल की स्पाइ शॉट्स टेस्टिंग की है जिसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है। लोगों का अनुमान है कि यह बजाज डोमिनार 125 बाइक हो सकती है।
लीक हुई तस्वीर में इस बाइक की डिजाइन बजाज पल्सर एनएस 125 के तरह ही है। इसमें अलॉय व्हील, फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। हालांकि, बाइक की हेडलाइट डोमिनार से मेल खाते नजर आ रही है। इसे देखते हुए बजाज डोमिनार 125 के प्रोडक्शन की अटकलें लगाई जाने लगी है। हालांकि, कंपनी की ओर से बजाज डोमिनार 125 के लॉन्च होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।