Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileBajaj Platina:आधी से भी कम कीमत पर मिल रही Bajaj की Platina,...

Bajaj Platina:आधी से भी कम कीमत पर मिल रही Bajaj की Platina, ऐसा मौका नही मिलेगा दोबारा  

नई दिल्ली: आज के समय में हर किसी युवा की पहला पसंद स्पोर्ट्स बाइक बनी हुई है। जिनमें से फिर बात चाहे पल्सर की हो या केटीएस आरसी की ये बाइक मार्केट में आते ही तहलका मचा देती है। लेकिन अब बाजार में बजाज की प्लेटिना बाइक का दबदबा बना हुआ है। लोग इस बाइक को चलाना काफी पसंद करते है। लेकिन इस बाइक की मंहगी कीमत को देखकर इसे खरीदना हर किसी केबस का बात नही है। लेकिन अब आपके लिए एक खास मौकान सामने आया है। जिसमें आप काफी कम कीमत में इस बाइक को लेकर घर ले जा सकते हैं।

- Advertisement -

वैसे आज कल मार्केट में सेकंड हैंड का जोर काफी ज्यादा है। क्योकि सेकंड हैंड बाइक भी अच्छे कड़िशन के साथ आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिल सकती है। जो काफी कम कीमत के साथ आपको मिल सकती है। Second Hand बाइक को आप उन वेबसाइट से खरीद सकते हैं जो सेकंड हैंड कार खरीदने व बेचने का काम करती है। जिनमें carandbike,  OLX वेबसाइट के अलावा और भी साइट है जहां काफी कम कीमत के साथ बजाज प्लेटिना को बेटने के लिए रखा गया है।

OLX वेबसाइट

साल 2012 मॉडल की बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक को बिक्री के लिए लिस्टेड कराया गया है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और कंडीशन भी बहुत ही अच्छी है। इस बाइक की कीमत मात्र 20 हजार रुपये रखी गई है। लेकिन इसमें फाइनेंस प्लान की सुविधा नही दी गई है।

- Advertisement -

DROOM वेबसाइट

साल 2012 मॉडल की बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक को बिक्री के लिए लिस्टेड कराया गया है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और कंडीशन भी बहुत ही अच्छी है। इस बाइक की कीमत मात्र 23,500 हजार रुपये रखी गई है। इस बाइक में फाइनेंस प्लान की सुविधा दी गई है। ऐसे में इसे आप ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं।

QUIKR वेबसाइट

साल 2015 मॉडल की बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक को QUIKR वेबसाइट पर बिक्री के लिस्टेड कराया गया है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश का है और इसका कंडीशन बहुत ही अच्छा है। इस बाइक की कीमत मात्र 29,999 रुपये रुपये रखी गई है। लेकिन इसमें फाइनेंस प्लान की सुविधा नही दी गई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular