आज हम बात करेंगे महिंद्रा बोलेरो गाड़ी के बारे में। गांव से लेकर शहर तक इस गाड़ी को काफी पसंद किया जाता है। यह एक मजबूत बॉडी तथा पावरफुल इंजन की गाड़ी है, जिसको काफी लंबे समय से भारत में इस्तेमाल किया जाता रहा है। अब महिंद्रा की 9 सीटर बोलेरो की ख़बरें सामने आई है, जिसको लेकर मार्केट में काफी चर्चा का माहौल बना हुआ है। आइये अब आपको बताते हैं की इसमें आपको कितना दमदार इंजन मिलेगा तथा किस प्रकार के फीचर्स आदि इसमें दिए गए हैं।

मिलेगा पावरफुल इंजन

आपको बता दें की इस गाड़ी में आपको काफी ज्यादा शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है। बता दें की कंपनी ने इसमें 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया हुआ है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है। यह इंजन 118 BHP पावर के साथ 280 Nm टॉर्क को जेनरेट करता है। इसका माइलेज भी काफी अच्छा है, बता दें की इसमें 18km/l का माइलेज आपको दिया जाता है।

जबरदस्त हैं फीचर्स

आपको बता दें की 9 सीटर बोलेरो में आपको जबरदस्त इंटीरियर दिया हुआ है। इसमें आपको काफी स्पेस मिलता है साथ ही 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ तथा USB कनेक्टिविटी सुविधाओं को भी शामिल किया गया है।

इस 9 सीटर बोलेरो SUV को फिलहाल Napoli Black, majestic Silver तथा Diamond White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स भी काफी अच्छे दिए गए हैं। बता दें की इसमें EBD के साथ ABS, Engine Immobilizer, Automatic Door Lock तथा ISOFIX Child seat की सुविधाएं आपको दी गई हैं।

जान लें कीमत

जानकारी दे दें की 9-seater bolero को 2 वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। जिनमें से एक P4 और दूसरा P10 है। P4 वेरिएंट P10 की तुलना में थोड़ा कम पावरफुल तथा लक्जरी है। कीमत की बात करें तो P4 वेरिएंट की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये है तथा P10 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है।