आज के समय में मार्केट में विभिन्न विभिन्न कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है, जो अपनी बाइकों तथा स्कूटरों की बिक्री के मामले में अपना लोहा मनवा चुकी है। इस कंपनी का नाम हीरो मोटोकॉर्प है। कुछ ही समय पहले इस कंपनी ने अपने एक प्रीमियम स्कूटर को लांच किया है।
जान लें कीमत
यदि आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। बता दें की इस स्कूटर का नाम Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,26,200 लाख रुपये है। जानकारी दे दें की यह कीमत फेम-2 सब्सिडी मिलनेके बाद की है।
जबरदस्त है रेंज
Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी जबरदस्त रेंज दी जाती है। आपको बता दें की इसमें 165 किमी की रेंज आपको मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है। मात्र 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार यह स्कूटर पकड़ लेता है। इसमें आपको चार राइडिंग मोड्स ईको, राइड, स्पोर्ट्स और कम्फर्ट दिए गए हैं।
बैटरी पैक
इस स्कूटर में आपको दो रिमूवेबल बैटरी पैक दिए जाते हैं। मात्र 60 मिनट में यह स्कूटर 80% चार्ज हो जाता है। इसमें आपको एक पोर्टेबल चार्जर भी दिया जाता है। जिसको आप बूटस्पेस में रख सकते हैं। इस स्कूटर को चार्ज करने में मात्र 6 घंटे का समय लगता है।
मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स
इस स्कूटर में आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। बता दें की इसमें 7-इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले, 4जी और वाईफाई कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रॉनिक सीट, हैंडल लॉक, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स और री-जनरेशन मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, ट्रैक माय बाइक, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जियोफेंसिंग, रिमोट इमोबलाइजेशन जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।
व्हीकल डायग्नोस्टिक और एसओएस बटन की सुविधा भी आपको इसमें दी गई है। अतः आप यदि एक जबरदस्त फीचर्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।