Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileValentine's Day में खास तोहफा देने के लिए ₹40,000 में खरीदें iPhone...

Valentine’s Day में खास तोहफा देने के लिए ₹40,000 में खरीदें iPhone 15, उठाएं ऑफर्स का फायदा

नई दिल्ली। Apple के iPhone 15 में मिल रहे दमदार फीचर्स को देखकर लोग इस स्मार्टफोन को खरीदना ज्यादा पसंद करते है। जिसमें बाजार में iPhone 15 सीरीज की डिंमाड मार्केट में जबरद्स्त देखने को मिल रहे है। यदि आप भी Valentine’s Day के खास मौके पर फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 15 के 128 GB वाले फोन को ₹79,900 रूपए की कीमत के साथ लिस्टेड किया गया है। जिसके बीच फ्लिपकार्ट पर लग रही बिग बचत डेज सेल (Flipkart Big Bachat Days sale) में आप Apple iPhone को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते है। iPhone 15 की कीमत 50% से भी कम हो चुकी है।

- Advertisement -

Apple iPhone 15 की कीमत

Apple iPhone 15 को यदि आप Flipkart से लेते है तो बिना किसी सेल के आप इस डिवाइस को ₹72,999 रूपए की कीमत के साथ खरीद सकते है। हालांकि, इसमें मिल रहे डिस्काउंट के तहत iPhone को आप सिर्फ ₹39,949 में खरीद सकते हैं। वेलेंटाइन डे के खास मौके पर आप बड़ी बचत करके अपने पार्टनर को खुश कर सकते है।

ऐसे करें डील क्रैक!

फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 15 72,999 रुपये में उपलब्ध है। लेकिन HDFC Credit Card से पेमेंट करने पर आप 4000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद फोन की कीमत घटकर ₹68,999 हो जाती है. इसके बाद इसमें मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स के तहत फोन में ₹29,050 तक की छूट मिल सकती है। ऑफर के बाद, Apple iPhone 15 की कीमत घटकर 39,949 रुपये हो जाती है।

- Advertisement -

Apple iPhone 15 के फीचर्स

Apple iPhone 15 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.1 inch की Super Retina XDR डिस्प्ले से लैस है इस फोन में 48MP + 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular