नई दिल्ली: भारत के ऑटोसेक्टर में इन दिनों नए नए फीचर्स के वाहन लॉच किए जा रहे है। जिसमें फोर व्हीलर इन दिनों गर्दा मचाए हुए है। क्योकि कपंनियां अब ग्राहकों की सुविधा के साथ बजट के देखते हुए अपने वाहनों को पेश करने मे लगी हुई हैं। इनके बीच ऑटो कंपनियों में मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 काफी तेजी से सेल की जा रही है। आप इस गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जल्द उठा लें फायदा।

Alto 800 के फीचर्स

alto 800 के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह फोर सीटर कार है जो छोटी फैमली के साथ सफर करने के लिये सबसे बेहतरीन कारों में से एक है। इसमें पांच दरवाजे देखने कोमिलेगें।  इसके साथ ही इसमें व्हीलबेस 2360 mm,  1475 mm, साथ ही 3445 mm और चौड़ाई 1515 mm है। सेफ्टी के लिए इसमें पावर विंडो, एक हैचबैक बॉडी, दो एयरबैग, 12-इंच ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स  शामिल हैं।

Alto 800 engine details

Alto 800 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको 796 CC का CNG और पेट्रोल इंजन दोनो वेरिएंट देखने को मिलेगें , जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, के साथ जोड़ा है। Alto 800 में 3 सिलेंडर इंजन दिया गए है। जिसके चलते कार 31.59 km/liter का दमदार माइलेज देती है।

Alto 800 price and EMI details

Alto 800 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 3.54 लाख रुपये से शुरू होकर 5.13 लाख रुपये तक हो सकती है। इसमें कपंनी EMI की भी सुविधा दे रही है। जिसके तहत आप Alto 800 को खरीदने पर 50,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ 9.8% ब्याज दर से लोन ले सकते है। इसके लिए आपको पांच साल के लिए 655 रुपये की किश्त देनी होगी।