Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileHyundai i10 Nios को खरीद कहीं समस्या में न फंस जाएं आप,...

Hyundai i10 Nios को खरीद कहीं समस्या में न फंस जाएं आप, जान लें अंदर की बात

आज हम बात कर रहें हैं Hyundai Grand i10 Nios कार के बारे में। यह हुंडई की हैचबैक कार है। यह अपने लुक तथा माइलेज के लिए काफी पसंद की जा रही है। हालांकि यह काफी किफायती कार भी है और इस पर अभी काफी लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। यदि आप वेटिंग पीरियड के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें की अगर आप किसी नई लांच हुई कार को खरीदने के लिए शोरूम जाते हैं तो कंपनी उसकी डिलीवरी आपको करने में कुछ समय लेती है। इस समय को ही असल में वेटिंग पीरियड कहा जाता है।

- Advertisement -

Hyundai Grand i10 Nios की बात करें तो इस पर फिलहाल काफी लंबा वोटिंग पीरियड चल रहा है। अतः कहीं ऐसा न हो की आप इसको बुक कर दें और लंबे समय तक परेशान हो जाएं। इसी कारण यह खबर आपको हम दे रहें हैं।

8 सप्ताह तक का है वेटिंग पीरियड

Hyundai Grand i10 Nios के बेस एरा वेरिएंट की बात करें तो बता दें की मार्च 2024 में इस कार पर फिलहाल 8 सप्ताह तक वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट और अन्य वेरिएंट पर 6 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड बताया जा रहा है। बता दें की यह वेटिंग पीरियड पूरे देशभर में है। हालांकि कलर वेरिएंट तथा एरिया के अनुसार इसमें कुछ परिवर्तन हो सकता है।

- Advertisement -

दमदार है इंजन

यह गाड़ी आपको चार ट्रिम्स- एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा में दी जाती है। इसके अलावा इसमें 8 कलर ऑप्शन आपको दिए गए हैं। इसमें काफी दमदार इंजन दिया गया है। बता दें की इसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन लगाया हुआ है। यह 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट के साथ आती है।

जान लें फीचर्स तथा कीमत

इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स आपको दिए गए हैं। बता दें की इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 8-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, रियर वेंट्स और वायरलेस फोन चार्जर आदि आधुनिक फीचर्स आपको दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी फीचर्स भी काफी अच्छे दिए गए हैं। बता दें की सेफ्टी फीचरसके रूप में इसमें 6 एयरबैग, हिल असिस्ट, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट आदि को दिया गया है। इसकी कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये की एक्सशोरूम है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular