Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileEICMA 2023: अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक बाइक से कपंनी ने उठाया पर्दा, लुक...

EICMA 2023: अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक बाइक से कपंनी ने उठाया पर्दा, लुक देख दीवाने हुए लोग

नई दिल्ली: भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है क्योकि लोग कम बजट में काफी लंबी दूरी का सफर बड़े ही असान तरीके से कर सकते है। इसके लिए बात फिर चाहे स्कूटर की हो, या अन्य वाहन की। अब लोगों की इस बढ़ती मांग को देखते हुए बाइक निर्माता कंपनी अल्ट्रावायलेट ने अपनी नई अल्ट्रावायलेट एफ99 (Ultraviolette F99) इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठा दिया है । Ultraviolette F99 एक हाई स्पीड रेसिंग बाइक है इस बाइक की आकर्षक डिजाइन को देख लोग इसके दीवाने हो चुके हैं।

- Advertisement -

Ultraviolette F99 के लुक के साथ इसकी रेंज के बारे में बात करें तो कंपनी के दावे के अनुसार, इस बाइक के एडवांस बैटरी टेक्नॉलजी के साथ इसमें ड्राइवट्रेन इंजीनियरिंग, मटीरियल इनोवेशन जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक बाइक अधिकतम 65 bhp का पावर दे सकती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा हो सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ इस बात का की खुलासा नही किया गया है कि यह बाइक 0-60kph या 0-100kph की स्पीड कितने समय में पकड़ेगी। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि F99 3 सेकेंड में 0-60kph और 8 सेकेंड में 0-100kph पकड़ सकती है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी पैक के बारे में बात करें तो इसमें 10.3 kWh बैटरी देखने को मिलेगी। जो 40 hp की पावर और 100 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है। इसकी कीमत भारतीय रुपए के मुताबिक, 8.03 लाख रुपए से 9.81 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular