आज के समय में फिएट कंपनी के बहुत से गाड़ियां है जो भारतीय बाजार में लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहे हैं। इसी सेगमेंट में Fiat कंपनी का एक हैचबैक कार है जिसका नाम Grande Punto EVO 1.3 हैं। इस वेरिएंट में आपको 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज और 1248 सीसी का इंजन मिल रहा है। इसके अलावा कई फीचर से यह गाड़ी पूरी तरह लैस है।
आपको बता दे कि इस गाड़ी को यदि आप खरीदना चाहते हैं तो बिल्कुल नई और चमचमाती कंडीशन में यह गाड़ी सिर्फ 1.5 लख रुपए में आप आसानी से खरीद सकते हैं। चलिए आपको गाड़ी के बारे में विस्तार रूप से बताते हैं।
Fiat Grande Punto EVO 1.3 में मिलने वाले फीचर्स
सबसे पहले बात करें गाड़ी के इंजन पावर की तो कंपनी ने इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए 1248 सीसी चार सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन को लगाया है। यह इंजन 91.7 Bhp की अधिकतर पावर जबकि 209 Nm का अधिकतर टॉर्क पैदा कर सकता है। यह एक 5 सीटर वाली हैचबैक गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ही आती है।
व्हाई इस हैचबैक गाड़ी में आपको कई प्रकार के दमदार फीचर्स मिलते हैं गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस 195 एमएम की है वहीं फीचर्स की बात करें तो गाड़ी के अंदर आपको पावर स्टीयरिंग एयर कंडीशनर हीटर एसेसरी पावर आउटलेट नेविगेशन सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Fiat Grande Punto EVO 1.3 की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कंपनीने Fiat Grande Punto EVO 1.3 वेरिएंट को कंपनी के तरफ से डिस्कंटीन्यू कर दिया है। परंतु अभी के समय यह गाड़ी सिर्फ 1.5 लख रुपए में मिल रही है। जबकि इस गाड़ी की आखिरी एक्स शोरूम कीमत 6.93 लाख थी।
दरअसल यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है जिसे आप कारदेखो की वेबसाइट पर जाकर 1.5 लख रुपए में खरीद सकते हैं। इस गाड़ी के फर्स्ट ओनर ने अब तक 67,532 किलोमीटर चलाई हैं। तथा गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, मेंटेनेंस के मामले में भी गाड़ी काफी सही है। कारदेखो की वेबसाइट पर आप गाड़ी के ऑनर से संपर्क कर सकते हैं।
