Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobile1 करोड़ को भूल जाएं और मात्र 9 लाख में Jaguar घर...

1 करोड़ को भूल जाएं और मात्र 9 लाख में Jaguar घर लाएं, लपक लें यह ऑफर

यदि आप किसी ऐसी गाड़ी को खरीदना चाहते हैं, जिसका मार्केट में अलग ही क्रेज हो और दाम भी कम हों तो आप एक नजर Jaguar XJ गाड़ी के 3.0L वेरिएंट पर जरूर डाल लें। इसमें आपको 14.47 Kmpl का जबरदस्त माइलेज दिया जाता है तथा साथ ही इसमें 2993 cc का दमदार इंजन दिया गया है। कमाल की बात यह है की आप इस गाड़ी को मात्र 9 लाख रुपये में खरीद सकते हैं हालांकि इसकी असल कीमत काफी ज्यादा है। आइये अब हम आपको इस गाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

Jaguar XJ गाड़ी के 3.0L वेरिएंट के फीचर्स

इसमें आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिये गये हैं। सबसे पहले बता दें की इसमें 2993 cc का 6 सिलेंडर इंजन आपको दिया जाता है। यह 301.73 bhp की अधिकतम पावर तथा 689 NM का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। यह 5 सीटर वाली सेडान गाड़ी है जो की ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आपको दी जाती है। इसमें आपको 14.47 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज दिया जाता है।

आप इसमें 82 लीटर तक डीजल भरवा सकते हैं। इसमें 104 MM का बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस आपको मिलता है। इसके अलावा इसमें हीटर, एयर कंडीशनर, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एयर क्वालिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको वैनिटी मिरर, रीडिंग लैंप, कप होल्डर, सीट हेड्रेस्ट जैसे एडवांस फीचर भी दिए गए हैं। जिनकी सुविधा आप उठा सकते हैं।

- Advertisement -

मात्र 9 लाख़ में खरीद लें यह गाड़ी

आपको बता दें की Jaguar XJ गाड़ी के 3.0L वेरिएंट को कंपनी की और से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इसका प्रोडक्शन अब बंद हो चुका है। इसकी लास्ट एक्सशोरूम कीमत लगभग 1.10 करोड़ रुपए थी। वर्तमान में यह गाड़ी आपको कारदेखो की वेबसाइट पर मात्र 9 लाख रुपये में सेल की जा रही है।

इसके ऑनर ने इसको अभी तक 60,463 किलोमीटर तक ही चलाया हुआ है। यह फर्स्ट ऑनर गाड़ी है। इस गाड़ी में अभी तक कोई समस्या नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप कारदेखो की वेबसाइट पर विजिट कर अपना नाम, नंबर आदि रजिस्टर कर सीधे सेलर से बात कर सकते हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular