Honda Activa:इस बार लोग बाइक और कार की जबरदस्त तरिके से खरीदारी कर रहे है. इसी बीच अब लोग धीरे धीरे स्कूटर की तरफ भी बढ़ रहे हैं. स्कूटर में भी तेज़ी के साथ डिमांड में है. अभी हाल ही में इस साल यानी की 2023 या 2024 में सबसे ज्यादा स्कूटर की बिक्री हुई है.

पिछले साल 14.52 की बढ़ोतरी देखी गयी थी. इस बार टॉप पोजीशन पर है व्ही स्कूटर जो हमेशा से डिमांड में है. इस स्कूटर का नाम है होंडा एक्टिवा. जी हाँ लोग इस स्कूटर को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है. यही नहीं पसंद करने के साथ साथ इसने टॉप पोजीशन भी हासिल कर लिया है.

आपको जानकर हैरानी होगी की इस बार होंडा एक्टिवा की कुल 2254537 यूनिट्स की बिक्री हुई है. बात अगर कीमत की करें तो होंडा एक्टिवा 110 CC की कीमत 76234 रही है. वही इस बार होंडा एक्टिवा के बाद दूसरे नंबर पर है TVS जुपिटर. चलिए आपको बताते है की इस बार कौन सा किस नंबर पर रहा.

OLA S1 आया पांचवे नंबर पर

बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर 27.21 % के साथ आया सुजुकी एक्ससेस . इस कंपनी की भी कुल 634563 यूनिट्स की बिक्री हुई है. बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर है NTORK रहा. इस की कुल 331865 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके बाद बारी आती है ओला s1 की. इस की कुल 329237 यूनिट की बिक्री हुई है.