नई दिल्ली। भारत के मोबाइल बाजार में अपनी दमदार मजबूती के लिए पहचाने जाने वाले मोटोरोला ने फिर से अपने यूजर्स का दिल खुश कर दिया है। कपंनी ने अभी हाल ही में G-सीरीज का नया फोन Moto G64 5G को लॉन्च किया है। जिस पर मिल रही छूट के चलते लोगों में खरीदने की होड़ सी लगी हुई है। इस फोन पर आज 23 अप्रैल को पहली सेल 12 बजे से शुरू होने जा रही है। जिसमें यह फोन आपको काफी कम कीमत के साथ मिल सकता है। आइए हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत के बारे में बताते हैं।

Moto G64 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

Moto G64 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में काफी बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जिसकी साइज 6.5″ का फुल एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।

Moto G64 5G की कैमरा

Moto G64 5G स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें दो कैमरे देखने को मिलते हैं । जिसमे पहला कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है। वही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है।

Moto G64 5G की बैटरी

Moto G64 5G स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 6000mAh की बढ़ी बैटरी पैक देखने को मिलती है। जो की 33 Watt के Fast Charging फीचर को सपोर्ट करती है।

Moto G64 5G की कीमत

Moto G64 5G की कीमत के बारे में बात तो भारत में 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। वही 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से फोन को खरीदने पर 5% का कैशबैक मिल जाएगा।