2024 Honda CB125R: धमाकेदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Honda CB125R बाइक हुआ लॉन्च, कातिल लुक के साथ पावरफुल प्रदर्शन। दुनिया भर में Honda के बाइक्स को लोग दमदार Performance के कारण काफी ज्यादा पसंद करते है।
Honda कंपनी ने धमाकेदार फीचर्स और साथ ही स्टाइलिश डिजाइन के साथ आपने नए बाइक Honda CB125R को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Honda के इस नए बाइक में हमें काफी स्टाइलिश डिजाइन और साथ ही कई सारे फीचर्स देखने को मिलता है। चलिए Honda के इस बाइक के बारे में जानते है।
2024 Honda CB125R की धमाकेदार Engine
2024 Honda CB125R एक बहुत ही पावरफुल Performance वाला बाइक है। इस बाइक में हमें Honda कंपनी के तरफ से काफी दमदार Engine देखने को मिल जाता है। अगर 2024 Honda CB125R Engine की बात करें तो हमें Honda के इस दमदार बाइक में DOHC 4V इंजन देखने को मिलता है।
यदि DOHC 4V इंजन के पावर की बात करें तो इस धमाकेदार Performance वाले बाइक में हमें Honda के तरफ से 14.75BHP की पावर और साथ ही 8000rpm पर 11.6nm की पीक Torque देखने को मिल जाता है। अब अगर इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक की टॉप स्पीड 105KMPH है।
Honda CB125R बाइक में मिलेगी कई फीचर्स
2024 Honda CB125R एक बहुत ही पावरफुल बाइक है, यह बाइक अभी फिलहाल ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। New 2024 Honda CB125R बाइक भारत में कब लॉन्च होगा उसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं किया गया है। इस बाइक में हमें कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाता है।
अगर Honda के इस नए बाइक के Features की बात करें तो हमें इस बाइक में Honda कंपनी के तरफ से डायमंड-टाइप फ्रेम, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, LED हेडलैंप और टेललैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलता है।