Honda Dio: आप सब आज कल होंडा मोटरसाइकिल के बारे में बहुत कुछ सुन रहे होंगे. सुने भी क्यों अभी हाल ही में होंडा एंड स्कूटर इंडिया ने डियो 125 को आखिरकार लॉन्च कर दिया है. इस ऑल न्यू होंडा डियो 125 की कीमत 83,400 रुपये है. वही एक्टिवा 125 और ग्राज़िया के बाद यह भारत में का तीसरा 125cc स्कूटर बनेगा. अभी से ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. यही नहीं जल्द ही इसकी डिलीवरी पूरी तरह से शुरू होने की संभावना भी है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

मिलने वाला इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस नई होंडा डियो 125 में आपको दो वैरिएंट मिलते है. सबसे पहला है स्टैंडर्ड और दूसरा है स्मार्ट. बात अगर इन दोनों स्कूटर के कीमत की करें तो स्टैंडर्ड स्कूटर की कीमत 83,400 रुपये और स्मार्ट स्कूटर की कीमत 91,300 रुपये है. आपको इस नई होंडा डियो 125 में 123.97cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. इसमें दिया गया इंजन 8.19 bhp और 10.4 Nm जेनरेट करने में सक्षम है. असल में इसे Dio 125 के CVT.फीचर्स के साथ जोड़ा गया है.

आपको इस स्कूटर में स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट के लिए डुअल आउटलेट मफलर भी दिया गया है. यही नहीं आपको इसमें सुविधा के लिए डियो 125 एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा की एच-स्मार्ट की (की), मिश्र धातु पहियों के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते है.