IPL 2024: क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटा, इस खिलाड़ी ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक। 6 अप्रैल को आईपीएल 2024 के सीजन में SRH के साथ CSK का मैच था। इस मैच में सीएसके ने 165 रन बनाए थे जबकि एसआरएच टीम ने 166 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।
SRH टीम के मैच जीतने के पीछे SRH टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का काफी बड़ा हाथ है। SRH टीम ने 6 अप्रैल में हुए CSK के साथ मैच में काफी अच्छा Perform किया था। इस धमाकेदार मैच में अभिषेक शर्मा ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस मैच की बात करें तो CSK ने इस मैच में 5 विकेट पर 165 रन बनाए थे। वहीं दूसरी तरफ SRH ने इस मैच में 166 रन बनाकर जीत हासिल किया था।
क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटा
SRH टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अच्छा रहा है। अभी तक Sunrisers Hyderabad ने आईपीएल 2024 में 4 मैच खेला है, जिसमे से 2 मैच में SRH टीम ने जीत हासिल किया है। अगर आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो SRH टीम अभी पॉइंट्स टेबल के 5th पोजिशन पर है।
CSK के साथ हुए मैच में SRH टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की 23 साल के अभिषेक शर्मा ऑरेंज कैप के लिस्ट में क्रिस गेल को भारी टक्कर देकर 5th पोजिशन पर आ गए है। CSK और एसआरएच के बीच मैच में अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 37 रन बनाए थे। युवराज सिंह ने भी मजाकिया अंदाज में अभिषेक को फटकार लगाई। उनका रिकॉर्ड भी टूटते टूटते बच गया।