Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileYamaha R15 बाइक को अपना बनाएं मात्र 65 हजार में, कंडीशन है...

Yamaha R15 बाइक को अपना बनाएं मात्र 65 हजार में, कंडीशन है फर्स्ट क्लास

Second Hand Yamaha R15: आज कल सेकंड हैंड बाइक किसे नहीं पसंद है. एक तो इससे लोगों के पैसे भी बच जाते है और पसंदीदा बाइक या कार भी मिल जाती है. आज हम जिस बाइक को आपको सेकंड हैंड में दिलाना चाहते है उसका नाम है यामाहा आर 15 है. चलिए आपको इसके सेकंड हैंड ऑफर के बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

कीमत

अब आते है कीमत पर. बात अगर इस मार्केट में मिलने वाले यामाहा आर 15 के कीमत की करें तो ये बाइक आपको लगभग 1.65 लाख रुपये की कीमत में मिल सकने में सक्षम है. असल में ये कीमत शुरूआती कीमत है. लेकिन अगर आप इसे खरीदना चाहते है और आपके पास इतने पैसे नहीं है तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है.

बहुत कम लोग इस बात को जानते है की आज कल मार्केट में सेकंड हैंड बाइक की डिमांड बहुत ज्यादा है. ऐसे में आप इस यामाहा की बाइक को किसी अच्छे ऑनलाइन सेकेंड हैंड टू व्हीलर का व्यपार करने वाली वेबसाइट से शानदार डील ऑफर के तहत इसे खरीद सकते हैं. इससे कीमत भी कम हो जाएगी.

- Advertisement -

सेकंड हैंड ऑफर

इस बाइक का सबसे पहला ऑफर Olx वेबसाइट का है. आपको इस वेबसाइट पर साल 2016 मॉडल का यामाहा आर15 बाइक को बिक्री के लिए आसानी से मिल जाएगा. आपको ये बाइक ब्लू और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में आसानी से मिल जाएगा. ये बाइक अभी तक सिर्फ और सिर्फ 23,000 किलोमीटर तक चलाई गयी है. बात अगर कीमत की करें तो ये बाइक आपको सिर्फ और सिर्फ 60,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा.

अब आते है दूसरे ऑफर पर. ऐसे में आपको ये ऑफर साल 2015 मॉडल का मिलेगा और ये ऑफर भी आप को Olx वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. ये बाइक 68,000 किलोमीटर तक चली है. ये बाइक देखने में बिलकुल सेकंड हैंड जैसी नहीं लगती है. इस बाइक की कीमत सिर्फ और सिर्फ 65,000 रुपये रखी गयी है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular