भारतीय ऑटो मोबाइल मार्किट में मारुती सुजुकी के वाहनों को काफी ज्यादा पसंद किया है। यह काफी समय पुरानी कंपनी है अतः लोग इस पर भरोसा करते हैं। हालही में खबर आई है कि Maruti Suzuki अपनी कार Baleno को नए अवतार में पेश कर रही है। इस कार में कंपनी ने स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा कई अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है।

मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई Maruti Baleno कार में कई स्मार्ट फीचर्स को दिया है। कंपनी इस कार को स्पेक जेटा और अल्फा वेरिएंट में लांच करने जा रही है। इसमें आपको ड-अप डिस्प्ले पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन तथा वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सिस्टम भी दिया जाता है। इसके अलावा मारुती सुजुकी ने ब्रेजा के लिए भी यही एक समान अपडेट किये हैं।

Maruti Suzuki Baleno के ख़ास फीचर्स

इस कार में आपको नौ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। इसके अलावा एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील की सुविधा आपको दी जाती है। इसमें आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तथा सेंट्रल कंसोल जैसे ख़ास फीचर्स भी दिए जाते हैं। इस कार में आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते हैं। इसमें आपको 6 एयरबैग तथा 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, स्मार्टप्ले प्रो + कनेक्टिविटी तथा बड़े अलॉय व्हील्स भी दिए गए गए हैं।

Maruti Suzuki Baleno का दमदार इंजन

Maruti Suzuki Baleno कार में कंपनी ने काफी दमदार इंजन दिया है। यह इंजन 88bhp की पावर और 113Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5 -स्पीड के गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। कंपनी ने इस कार में आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस कार में आपको AMT यूनिट का सपोर्ट भी मिलता है।