नई दिल्ली। भारतीय बाजार मे इन दिनों सबसे ज्यादा बकने वाली कारों में Maruti Suzuki का नाम सबसे पहले आता है। लोगइस पंनी की कार को खरीदना ज्यादा पसंद करते है। ग्राहको का बढ़ती पसंद को देख मारूती सुजुकी ने Dzire सेडान का नया और अपडेटेड एडिशन Tour S को भारतीय बाजार मे पेश किया है। यह पेट्रोल के अलावा CNG के साथ पेश की जाना वाली कार है।

Maruti Swift Dzire अन्य कारों की अपेक्षा तगड़ा माइलेज देती है। जो किसी भी तरह के रास्ते में अरानृम के साथ दौड़ती है। कंपनी ने इस कार को पेश करने से पहले इसमें कुछ छोटे बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।

अपडेटेड Maruti Swift Dzire Tour S मे 1.2-लीटर K-सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 66kW की पावर के साथ अधिकतम 113Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। माइलेज की बात की जाए तो, Dzire का यह अपडेटेड वेरिएंट 23.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

Maruti Swift CNG माइलेज

Maruti Swift Dzire Tour S के CNG वेरिएंट मे इंजन 57kW की अधिकतम पावर के साथ 98.5Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। माइलेज की बात की जाए तो, यह वेरिएंट 33.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है, जो कि पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा है।

Maruti Swift कीमत

नई अपडेटेड कार Maruti Swift Dzire Tour S के पेट्रोल वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये तय की गई है, वही CNG वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.36 लाख रुपये तय की गई है।