Second Hand Maruti Baleno:  मारुति कंपनी की आल्टो की सेल्स अब कम हो गयी. और किस के वजह से कम हुई है ये बात तो हम सब जानते है. जी हाँ ये सेल्स कम हुई है मारुति की एक और गाड़ी बलेनो ने. दरअसल पीछे साल दिसंबर में ये मारुति कार बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. असल में कंपनी ने बीते साल बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन मार्किट में लॉन्च किया. पर अब इसे बेचा जा रहा है. अगर आप भी बलेनो खरीदना चाहते है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

असल में कुछ सेकंड हैंड बलेनो कारों को कार्स24 वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्टेड किया गया है. आप इसे 4 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच खरीद सकते है. आपको ये सभी कारें अलग-अलग शहरों में मिलेगी.

लिस्ट की गयी गाड़ियां

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस वेबसाइट पर साल 2015 की Maruti Baleno ALPHA को बेचने के लिए लिस्ट किया गया है. इसकी कीमत 4,60,000 रुपए रखी गयी है. ये गाड़ी अब तक 80,238 किलोमीटर चली है. आपको इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

इसी वेबसाइट पर साल 2016 की Maruti Baleno DELTA को भी रखा गया है. इसकी कीमत ₹4,96,000 रखी गयी है. ये कार अब तक 80,834 किलोमीटर चली है. आपको इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है. इसमें भी मैनुअल गियरबॉक्स का इंजन जुड़ा है.

साल 2017 की Maruti Baleno DELTA भी बिकने को तैयार है. इसकी कीमत ₹4,82,000 मांगा गया है. ये कार 79,157 किलोमीटर चलाई गयी है. आपको इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.

लास्ट गाड़ी जो लिस्ट की गयी है वो साल 2016 की है. ये गाड़ी है Maruti Baleno ALPHA. इसकी कीमत 4,99,000 रुपये है. इस कार की कीमत 53,429 रुपए है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है.

आप अपने बजट के हिसाब से इनमे से कोई भी गाड़ी खरीद सकते है. वैसे भी आज कल मार्किट में सेकंड हैंड गाड़ियों का ट्रेंड है.