Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileसिर्फ 4 लाख में मारुती की मोगली, जबरदस्त माइलेज और लग्जरी फीचर्स

सिर्फ 4 लाख में मारुती की मोगली, जबरदस्त माइलेज और लग्जरी फीचर्स

नई दिल्ली।कार खरीदने का सपना हर कोई देखता है। क्योकि परिवार के साथ सफर करने के लिए सबसे सुविधायुक्त कार ही होती है। जो सुरक्षित तरीके से हमे अपने पड़ाव की ओर ले जाती है। यदि आप काफी कम कीमत के साथ शानदार माइलेज देने वाली कार को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो  सपना  हर किसी का  होता है।  तो आज हम आपको एक ऐसी ही शानदार कार के बारे में बता रहे है जिसकी कीमत मात्र 4 लाख रु के आसपास की होगी।  यह कार  Maruti कम्पनी की सबसे लोकप्रिय कार Alto K10 है, तो आइये जानते है इसके बारे में..

- Advertisement -

Maruti Suzuki Alto K10 का दमदार इंजन

Maruti Suzuki की Alto K10 के इंजन काे बारे में बात करें तो कपंनी ने   इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है. जो की 65.71 bhp और CNG पर 55.92 bhp की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है. वहीं इसके माइलेज की बात की जाए तो कम्पनी दावा करती है की यह कार पेट्रोल पर 28 km/pl और CNG पर 36 km/pl का कड़क माइलेज देने में सक्षम है।  वहीं इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दोनों का विकल्प देखने को मिलता है।

Maruti Suzuki Alto K10 के  फीचर्स

Maruti Suzuki की Alto K10 के फीचर्स की बात करे तो इस कार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई A- One फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

- Advertisement -

Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत

Maruti Suzuki की Alto K10 के कीमत की बात करे तो यह सात वेरिएंट के साथ पेश की गई है। इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम में तक जाती है।

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular