Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileमध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले, शिवराज...

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले, शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर बदला अपना प्रोफाइल

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ ग्रहण कर ली हैं। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम से कुछ समय पहले एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना एक्स पर प्रोफाइल बदला लिया है। ‘मामा’ के नाम से पूरे एमपी में फेमस शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद के प्रोफाइल में ‘मध्य प्रदेश का पूर्व मुख्यमंत्री’ बताया है।

- Advertisement -

वहीं इससे पहले एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मोहन यादव को सीएम बनने की बधाई देते हुए कहा कि ‘कर्मठ साथी मोहन यादव को बीजेपी की विधायक दल की बैठक में एमपी का मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्‍वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आप एमपी को प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचेंगे। इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं।‘

पूर्व सीएम ने मोहन यादव को दी बधाई

एमपी के पूर्व सीएम ने बुधवार की सुबह मोहन यादव को बधाई देते हुए बुधवार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे पूरा विश्वास है वो मध्य प्रदेश की संबृद्धि और विकास को और जनता के कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उनको शुभकामनाएं। आज प्रधानमंत्री मोदी पधार रहे हैं उनका स्वागत। गृह मंत्री का स्वागत। मित्रों अब विदा.. जस की तस रख दीनी चदरिया।

- Advertisement -

भारी बहुमत के बाद भी सीएम को बदला

बता दें कि मध्य प्रदेश में डेढ़ दशक से भी ज्याद समय तक शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत रहे। इस बार भी जब भाजपा चुनावी रण में उतरी तब भी शिवराज सिंह मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत थे। एमपी में बीजेपी को चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिली थी और 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। हालांकि शानदार जीत के बाद भी पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री का पद से हटा दिया।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular